हिंदी
वीर बहादुर सिंह एजुकेशनल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, हरनही महुराव गोरखपुर के तत्वावधान में 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,
कॉलेजेज में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
गोरखपुर: वीर बहादुर सिंह एजुकेशनल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, हरनही महुराव गोरखपुर के तत्वावधान में 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की डायरेक्टर/प्रबंधक अंशु सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके उपरांत सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ हुआ। राष्ट्रगान के साथ पूरे परिसर में देशभक्ति का वातावरण देखने को मिला।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम चौहान ने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लोकतंत्र और संविधान की शक्ति का प्रतीक है। यह दिवस हमें संकल्प दिलाता है कि भारत की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए संविधान में दिए गए नियमों, निर्देशों और विधि-विधानों का पालन करें। उन्होंने सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता और अनुशासन पर बल देते हुए युवाओं से विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री हरिकेश राम त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्र का स्वाभिमान प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति में राष्ट्रभक्ति की भावना, सजगता और तत्परता होनी चाहिए, तभी देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकता है।
संस्थान की प्रमुख श्रीमती अंशु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उन असंख्य बलिदानों को स्मरण करने का दिन है, जिनके कारण हमें आज स्वतंत्र और संप्रभु भारत मिला है। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट और संगठित होकर राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित रहना चाहिए और शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने का कार्य करना चाहिए।
गोरखपुर में सरेआम गुंडागर्दी, युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
कार्यक्रम में जगदीश चौरसिया, अरविंद सिंह, अंशुमाली धर द्विवेदी, संजय सिंह, मानसिंह, चंद्रशेखर यादव, सत्येंद्र बहादुर सिंह, प्राचार्य डॉ. के.पी. चौरसिया, डॉ. निलाम्बुज सिंह, सिद्धनाथ दुबे, रोली सिंह, डॉ. इंद्रजीत सिंह, श्री नारायण त्रिपाठी, सुमन्त मौर्य सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित