हिंदी
मैनपुरी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से कथित दुर्व्यवहार को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। डिप्टी सीएम केशव मौर्य और हिंदू सम्मेलनों पर भी तीखी टिप्पणी की।
Mainpuri: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई अहम और तीखे बयान दिए। उनके बयान मुख्य रूप से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े कथित दुर्व्यवहार और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर केंद्रित रहे।
शिवपाल यादव ने कहा कि सनातन धर्म का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार ने चार शंकराचार्यों में से एक शंकराचार्य को गंगा स्नान से रोका। उन्होंने इसे न सिर्फ शंकराचार्य बल्कि गंगा जी का भी अपमान बताया। उन्होंने भाजपा नेताओं पर झूठ और पाखंड का आरोप लगाया।
मैनपुरी में 77वां गणतंत्र दिवस: कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने ली परेड की सलामी, दिए ये बड़े बयान
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा शंकराचार्य के समर्थन में दिए गए बयान पर शिवपाल यादव ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम की स्थिति ऐसी है कि वे अपने विभाग में चपरासी का ट्रांसफर तक नहीं कर सकते और न ही बजट दे सकते हैं। देशभर में हो रहे हिंदू सम्मेलनों और पद यात्राओं पर शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा जनता को भड़काने और भ्रमित करने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है।