गोरखपुर पुलिस ने शातिर अपराधी आदित्य सिंह को दबोचा, जानें किस वारदात में काट रहा था फरारी?

गोरखपुर में कोतवाली पुलिस ने अपहरण कर हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे शातिर अपराधी आदित्य सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

Gorakhpur: गोरखपुर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। अपहरण कर हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले में लंबे समय से फरार चल रहा एक शातिर अपराधी आखिरकार कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि आरोपी का नाम पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामलों में दर्ज है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से न सिर्फ एक गंभीर केस में प्रगति हुई है, बल्कि इलाके में अपराधियों के हौसले भी टूटे हैं।

अपहरण और हत्या के प्रयास का वांछित आरोपी गिरफ्तार

जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या 0263/2025 से जुड़े वांछित अभियुक्त आदित्य सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर अपहरण कर हत्या का प्रयास करने का गंभीर आरोप है और वह घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।

सोनभद्र में सपा नेताओं ने पूछा- ये विकास है या विनाश? बाजार उजड़ेगा तो आंदोलन होगा, जानें पूरा मामला

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी। इसी टीम ने सटीक सूचना और रणनीति के तहत आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार यह घटना 20 नवंबर 2025 की है। अभियुक्त आदित्य सिंह और उसके साथियों ने वादी के छोटे भाई को जबरन गाड़ी में बैठाया और जान से मारने की नीयत से उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। किसी तरह पीड़ित की जान बच पाई। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन तभी से आरोपी फरार हो गया था।

Photo Gallery: गैंगरेप के 9 मामले, जिन्होंने पूरे देश को हिला दिया था, पढ़ें Dynamite News की Exclusive रिपोर्ट

शातिर अपराधी है आदित्य सिंह

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त आदित्य सिंह पुत्र सतीश सिंह, निवासी भैसेही नरेश, थाना झंगहा, जनपद गोरखपुर का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ थाना कोतवाली, झंगहा और कैंट थाने में मारपीट, जानलेवा हमला समेत अन्य गंभीर धाराओं में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी इलाके में दबदबा कायम करने के इरादे से लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह, उप निरीक्षक पंकज कुमार, उप निरीक्षक आशीष कुमार और हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश शर्मा की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

क्षेत्र में बढ़ा सुरक्षा का भरोसा

कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में आमजन के बीच सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है। पुलिस ने साफ कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 31 December 2025, 6:59 PM IST

Advertisement
Advertisement