गोरखपुर में अपराधियों पर पुलिस का प्रहार, गैंगस्टर एक्ट में दबोचा अपराधी

गोरखपुर में थाना गुलरिहा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी श्यामसुंदर चौहान को गिरफ्तार कर इलाके में सुरक्षा की चेतना बढ़ा दी है। आरोपी पर चोरी, संगठित अपराध और पॉक्सो एक्ट समेत नौ गंभीर मामले दर्ज हैं।

Gorakhpur: लंबे समय से जनपद में दहशत फैलाने वाले संगठित अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। थाना गुलरिहा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे शातिर अपराधी श्यामसुंदर चौहान को गिरफ्तार कर इलाके में खलबली मचा दी है। गिरफ्तार होने के बाद अपराधियों में डर का माहौल बन गया है और आम जनता ने राहत की सांस ली है।

पुलिस का अभियान सफल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चल रहे सख्त अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाई गई। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा विजय प्रताप सिंह की टीम ने अपराधी को दबोच लिया। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई, जो श्यामसुंदर चौहान पर पहले से ही लंबित थी।

एक्शन में गोरखपुर पुलिस: विशाल यादव समेत पांच पर लगाया गैंगस्टर, टूटा नेटवर्क

कौन है श्यामसुंदर चौहान

श्यामसुंदर चौहान मोहरिपुर संझाई टोला थाना चिलुआताल का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार वह बेहद शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में बीएनएस की धारा 303, 317, 318, 336, 340 के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराएं भी शामिल हैं। चोरी, गबन, महिला और बाल अपराधों में संलिप्त रहने के कारण उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी और तब से वह फरार चल रहा था।

सतर्कता ने दिलाई सफलता

पुलिस ने बताया कि सतर्क सूचना तंत्र और लगातार निगरानी के चलते ही अभियुक्त की लोकेशन पता चल सकी। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जा रही है।जिससे उसके गिरोह और अन्य अपराधों से जुड़े कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

रायबरेली: बुजुर्गों और विधवाओं के चेहरे पर लौटी मुस्कान, कंबल पाकर मिली राहत

बाकी सदस्यों पर कार्रवाई तेज

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह और कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव शामिल रहे। पुलिस ने कहा कि श्यामसुंदर चौहान के गिरोह के अन्य सदस्य भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। गिरफ्तारी के बाद अपराधियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 29 December 2025, 2:16 AM IST