Gorakhpur News: पत्नी और प्रेमी ने रचा खौफनाक खेल: पति पर चाकू से हमला, अब हुआ ये एक्शन

उरुवा बाजार थाना क्षेत्र में वैवाहिक विवाद और अवैध संबंधों की आग ने एक परिवार की खुशियों को झुलसा दिया। पति की हत्या के प्रयास की इस सनसनीखेज वारदात में शामिल पत्नी और उसके कथित प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल दो चाकू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

Gorakhpur: गोरखपुर के उरुवा बाजार थाना क्षेत्र में वैवाहिक विवाद और अवैध संबंधों की आग ने एक परिवार की खुशियों को झुलसा दिया। पति की हत्या के प्रयास की इस सनसनीखेज वारदात में शामिल पत्नी और उसके कथित प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल दो चाकू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस की तेज कार्रवाई पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम दुघरा निवासी प्रदुम उर्फ चैतू चौरसिया 16 नवंबर की शाम अपने ही घर में खौफनाक साजिश का शिकार हो गया। आरोप है कि उसकी पत्नी प्रियंका चौरसिया ने अपने प्रेमी अंकित चौरसिया के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। दोनों ने मिलकर प्रदुम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही उरुवा बाजार पुलिस सक्रिय हुई। घायल के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश शुरू की गई। प्रभारी निरीक्षक उरुवा बाजार के नेतृत्व में उ0नि0 कुसुमेन्द्र सिंह की टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग, लाखों का सामान राख; पुलिस को साजिश की आशंका

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित चौरसिया पुत्र विनोद निवासी ग्राम डिहवा थाना गोला तथा प्रियंका चौरसिया पत्नी प्रदुम उर्फ चैतू निवासी ग्राम दुघरा थाना उरुवा बाजार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस के अनुसार मुकदमा संख्या 277/2025 धारा 109, 115(2), 352, 351(3) भादवि में दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों काफी समय से संपर्क में थे और पति को रास्ते से हटाने के लिए इस हमले की योजना बनाई गई थी।

Gorakhpur News: गोरखपुर से सामने आया बड़ी लापरवाही का मामला, प्रशासनिक व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 कुसुमेन्द्र सिंह, म0उ0नि0 कृति कुमारी और कांस्टेबल श्रवण कुमार शामिल रहे। पुलिस इस पूरे प्रकरण को बेहद गंभीर मानते हुए आगे की जांच में जुटी है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। लोग कहते हैं कि अवैध संबंधों की वजह से घर टूट रहे हैं और अपराध बढ़ रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

उरुवा बाजार पुलिस की त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 17 November 2025, 9:45 PM IST

Advertisement
Advertisement