हिंदी
गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को एक नाबालिग युवती अचानक गायब हो गई। पीड़ित मां ने बताया कि उनका पति बाहर प्रदेश में नौकरी करते हैं और घर पर वह अपनी पुत्री और नाबालिग पुत्र के साथ रहती हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
युवतियों के लापता होने से मचा हड़कंप
Gorakhpur: गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को एक नाबालिग युवती अचानक गायब हो गई। पीड़ित मां ने बताया कि उनका पति बाहर प्रदेश में नौकरी करते हैं और घर पर वह अपनी पुत्री और नाबालिग पुत्र के साथ रहती हैं। उसी दिन सुबह करीब 11 बजे जब वह खेत पर काम करने गईं और पुत्र स्कूल गया, तब उनकी युवती घर से गायब हो गई। परिवार ने गांव-गांव खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया गया कि पंकज पुत्र लल्लन निवासी थाना रानीपुर, जनपद मऊ ने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया। यह घटना पूरे इलाके में चिंता और हड़कंप का कारण बनी।
गोरखपुर में अवैध कब्जा, दो दर्जन परिवारों की आवाजाही ठप; ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर किया विरोध
दूसरा मामला शनिवार का है, जब एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग नतिनी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित के अनुसार नतिनी उस दिन परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन निजी विद्यालय तक नहीं पहुंची। स्कूल द्वारा फोन करने पर परिजन को गंभीरता का पता चला। जांच में पता चला कि करन चौहान पुत्र स्व. रामज्ञा ने नतिनी को बहला-फुसलाकर ले गया। इस घटना ने भी परिजनों में डर और चिंता बढ़ा दी। दोनों मामलों की खबरों ने क्षेत्र में तनाव और सुरक्षा के प्रति चिंता पैदा कर दी।
दोनों तहरीरों के आधार पर गोला थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ अपहरण सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और युवतियों की सकुशल बरामदगी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
गोरखपुर में हत्या के प्रयास का खुलासा, कैम्पियरगंज पुलिस ने किए 3 वांछित गिरफ्तार
लगातार बढ़ते ऐसे मामलों से क्षेत्रवासियों में डर और चिंता बढ़ गई है। लोग मानते हैं कि नाबालिगों को बहला-फुसलाकर ले जाने की घटनाएं समाज के लिए गंभीर चुनौती बन रही हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियों को जल्द ही सकुशल बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों में सुरक्षा और सतर्कता की जरूरत को लेकर गंभीर चेतावनी भी बढ़ गई है।