Gorakhpur News : गोला तहसील तिराहे पर निर्माणाधीन पुलिया का गड्ढा बना आफत, बढ़ा हादसों का खतरा

गोरखपुर में पुलिया निर्माण कार्य स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: गोरखपुर के गोला तहसील चौराहे पर राम जानकी सड़क मार्ग पर चल रहा पुलिया निर्माण कार्य स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन गया है। पिछले चार महीनों से जारी इस निर्माण कार्य में सड़क पर खोदा गया गड्ढा खुला छोड़ दिया गया है, जिसमें सरिया डाला गया है। न तो इस गड्ढे को सुरक्षित करने के लिए कोई घेराव किया गया है और न ही कोई चेतावनी या संकेतक बोर्ड लगाया गया है। इस लापरवाही के कारण यह खुला गड्ढा आए दिन हादसों का कारण बन रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, राम जानकी सड़क के सिकरीगंज से बड़हलगंज तक चल रहे चौड़ीकरण और उच्चीकरण कार्य के तहत जल निकासी के लिए पुरानी पुलियों का भी चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में गोला तहसील चौराहे पर पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। ठेकेदार की सुस्त कार्यशैली के कारण यह निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। पुलिया के दोनों किनारों का निर्माण तो पूरा हो चुका है, लेकिन बीच का हिस्सा अभी भी खुला हुआ है, जो खतरे को और बढ़ा रहा है।

स्थानीय लोगों ने की जाम की शिकायत

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर 2 बजे के आसपास जब एलपीएम और एमसीए स्कूलों की करीब चार दर्जन बसें एक साथ इस चौराहे से गुजरती हैं, तो रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है। खुला गड्ढा और संकेतकों की अनुपस्थिति के कारण मोटरसाइकिल सवार अक्सर अनियंत्रित होकर गिर रहे हैं, जिससे कई लोग चोटिल हो चुके हैं। वाहन चालकों को भी इस असुरक्षित स्थिति के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर रात के समय यह गड्ढा और भी खतरनाक हो जाता है, क्योंकि अंधेरे में इसे देख पाना मुश्किल है।

नागरिकों ने प्रशासने से की ये मांग

दूसरी तरफ, उपनगर के प्रमुख नागरिकों, जिनमें डॉ. बी.के. राय, मुख्य सेवक प्रदीप सिंह, डॉ. अंजनी कुमार पाठक और अन्य शामिल हैं, ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि खुले गड्ढे को रिफ्लेक्टर टेप से घेरा जाए, चेतावनी बोर्ड और संकेतक लगाए जाएं और पुलिया निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो यह खुला गड्ढा किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

स्थानीय लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि ठेकेदार की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता के कारण आम जनता को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की प्रगति पर नजर रखी जाए और ठेकेदार को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया जाए। इस मुद्दे पर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे लोगों में निराशा बढ़ रही है।

Location : 

Published :