Gorakhpur News: माँ-बाप की टूटी उम्मीदें… फिर पुलिस ने सिर्फ 4 घंटे में कर दिखाया कमाल

गोरखपुर में 14 वर्षीय बालिका के लापता होने पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 4 घंटे में उसे सकुशल बरामद कर लिया। बालिका की सुरक्षित वापसी से परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया। पुलिस की सतर्कता और तत्परता की सराहना हो रही है।

Gorakhpur: जनपद पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और सतर्कता का परिचय देते हुए गुमशुदा बालिका को महज़ 04 घंटे के भीतर बरामद कर सुरक्षित रूप से उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को राहत मिली बल्कि आमजन में पुलिस की कार्यशैली पर भरोसा भी और मजबूत हुआ है।

मामला थाना गोरखनाथ क्षेत्र का है। दिनांक 30 सितम्बर 2025 को एक महिला ने थाना स्थानीय पर सूचना दी कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री, जो कक्षा 5 की छात्रा है, विद्यालय पढ़ने गई थी किंतु समय बीत जाने पर भी घर वापस नहीं लौटी। पुत्री के घर न लौटने से परिवारजन बेहद परेशान हो उठे और तत्काल पुलिस से सहायता की गुहार लगाई।

Philippines Earthquake: भूकंप से कांपा फिलीपींस! 6.9 तीव्रता के जोरदार झटकों से तबाही, 27 लोगों की मौत

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी व पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पर्यवेक्षण में गोरखनाथ थाने की महिला सुरक्षा दल एवं पुलिस टीम सक्रिय हो गई। उपनिरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने बिना समय गंवाए बालिका की तलाश शुरू की। पुलिस ने संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी, आसपास के लोगों से पूछताछ की और तकनीकी व मानवीय संसाधनों का इस्तेमाल कर सुराग जुटाया।

पुलिस की अथक मेहनत रंग लाई और घटना के मात्र चार घंटे के भीतर गुमशुदा बालिका सकुशल बरामद कर ली गई। तत्पश्चात आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करते हुए बालिका को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंप दिया गया। बेटी को सकुशल पाकर परिजनों की आँखों में खुशी के आँसू झलक उठे और उन्होंने गोरखपुर पुलिस का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

UP Weather Update: अचानक मौसम ने मारी पलटी! कई जिलों में झमाझम बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी

गोरखपुर पुलिस की इस त्वरित सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जनपद में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस कितनी गंभीर और संवेदनशील है। गुमशुदा मामलों में त्वरित कार्यवाही करना, पीड़ित परिजनों को शीघ्र राहत पहुँचाना और अपराध पर अंकुश लगाना गोरखपुर पुलिस की प्राथमिकता है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आमजन यदि ऐसे मामलों में तुरंत सूचना उपलब्ध कराते हैं तो त्वरित कार्रवाई संभव हो पाती है। गोरखपुर पुलिस हर समय आमजन की सुरक्षा और सेवा में तत्पर है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 1 October 2025, 9:24 AM IST