

हमीरपुर के जलाला गांव में बारिश के दौरान खेत गए युवा किसान अमित पाल की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है।
युवा किसान की मौत
Hamirpur: जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के जलाला गांव में सोमवार को बारिश के दौरान खेत गए एक युवा किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अमित पाल के रूप में हुई है। घटना के बाद से गांव और परिजनों में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को दोपहर के वक्त अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान गांव का रहने वाला युवा किसान अमित पाल अपनी फसल की हालत देखने के लिए खेतों की ओर गया था। तभी तेज गर्जना के साथ आसमान से बिजली गिरी और वह सीधे अमित पाल के ऊपर आ गिरी।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। तत्काल अमित को उठाकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Gorakhpur News: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, अदालत ने आरोपी को सुनाई 7 साल की सजा
मृतक किसान अमित पाल की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन, रिश्तेदार और पड़ोसी सभी गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि अमित मेहनती और होनहार युवक था, जो हमेशा खेत-खलिहान के काम में लगा रहता था।
हमीरपुर: जलाला गांव में बारिश के दौरान खेत गए युवा किसान अमित पाल की आकाशीय बिजली गिरने से मौत। अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। परिजनों में कोहराम, प्रशासन से मुआवजे की मांग।
#Hamirpur #LightningStrike #FarmerDeath #UPNews pic.twitter.com/zeCuwdcp0q
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 1, 2025
"अमित सुबह से ही खेत में गया था। बारिश शुरू हुई तो हम लोगों ने उसे फोन किया लेकिन वो कह रहा था कि फसल देख लूं फिर आता हूँ। कुछ देर बाद लोगों ने बताया कि बिजली गिर गई है और अमित वहीं गिरा पड़ा है। हमारी तो दुनिया ही उजड़ गई।"
Gold-Silver Price Today: कहां महंगा और किस जगह सस्ता हुआ सोना-चांदी? जानिए अपने शहर के ताज़ा रेट
गांववालों और परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा राशि और सरकारी सहायता की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि प्राकृतिक आपदा में गई जान के बाद परिवार को सहारा मिलना चाहिए।
हमीरपुर जिले में हुई यह घटना न केवल एक परिवार के लिए भारी दुख लेकर आई, बल्कि यह भी चेतावनी है कि बारिश और आकाशीय बिजली के समय सुरक्षा उपायों को नज़रअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। प्रशासन से अपेक्षा है कि वह शोकाकुल परिवार को शीघ्र सहायता पहुंचाए।