

जौनपुर में 75 वर्षीय बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से शादी की और सुहागरात के बाद ही उनकी अचानक मौत हो गई। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जबकि मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं और संदेह पैदा हो गए हैं।
मृतक की पत्नी
Jaunpur: जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव से एक अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग संगरू राम ने 35 साल की महिला से शादी की और शादी की रात बिताने के बाद अगली सुबह अचानक उनकी मौत हो गई। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, संगरू राम की पहली पत्नी की मृत्यु करीब एक साल पहले हो गई थी। उनका कोई संतान नहीं था और वे अकेले ही खेती-बाड़ी कर जीवन यापन कर रहे थे। उनके भाई और भतीजे दिल्ली में रहते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, संगरू राम पिछले कुछ समय से दूसरी शादी करने की बात कर रहे थे, लेकिन गांववालों ने उम्र और परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें समझाने की कोशिश की थी।
बरेली पोस्टर विवाद में सियासी हलचल! सांसद इमरान मसूद और सपा विधायक शाहनवाज खान हाउस अरेस्ट
सोमवार को संगरू राम ने जलालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय महिला मनभावती से कोर्ट मैरिज की और फिर गांव के मंदिर में विधिवत सात फेरे लिए। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया गया कि मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है।
मनभावती ने बताया, शादी के बाद हम रात में देर तक बातें करते रहे। उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम मेरा घर संभालना, बच्चों की चिंता मत करना। लेकिन सुबह अचानक संगरू राम की तबियत बिगड़ी और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस अचानक हुई मौत से गांव में सनसनी फैल गई है। संगरू राम के दिल्ली में रहने वाले भतीजों को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने अंतिम संस्कार रुकवा दिया। उनका कहना है कि जब तक वे दिल्ली से नहीं पहुंचते, शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। उन्होंने मौत को संदिग्ध बताया है और संभवतः पुलिस जांच और पोस्टमार्टम की मांग भी कर सकते हैं।
Hamirpur News: बारिश के बीच खेत में घुसा किसान… फिर जो हुआ, वो झकझोर देने वाला था
इस पूरे मामले ने गांव में हलचल मचा दी है। कोई इसे "भाग्य का खेल" बता रहा है तो कोई इसे "साजिश" करार दे रहा है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि उम्र के इस पड़ाव पर शादी करना ही गलत था, वहीं कुछ लोग महिला की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं।