हिंदी
संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी और गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त सागर गौड को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के पैसे भी बरामद किए हैं।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी और गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त सागर गौड को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 36 हजार रुपये बरामद किए हैं। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थाना रामगढ़ताल के थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में उप निरीक्षक पंकज कुमार व पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
Gorakhpur Crime News: पुलिस ने किया मंदिर चोरी का खुलासा, शातिर चोर ऐसा हुए गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार अभियुक्त सागर गौड पुत्र हरीश गौड, निवासी बड़गो मौलवी चक थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर के खिलाफ थाना रामगढ़ताल में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 0856/2025 के तहत उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 तथा मुकदमा अपराध संख्या 0810/2025 के तहत बीएनएस की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी के बाद बरामद धनराशि के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 0810/2025 में धारा 317(2) की बढ़ोतरी भी की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 5 दिसंबर 2023 को वादी की गाड़ी से मोबाइल फोन और नकदी चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रामगढ़ताल में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान सागर गौड का नाम सामने आया, जो तब से फरार चल रहा था।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अभियुक्त का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और संगीन है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट सहित कुल 31 मुकदमे दर्ज हैं। वह रामगढ़ताल, खोराबार, कैंट और सहजनवा थानों का कुख्यात अपराधी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक पंकज कुमार, उप निरीक्षक सचिन सिंह, कांस्टेबल नीरज यादव और कांस्टेबल बलवंत शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई को गोरखपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।