

गोरखपुर में फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी की जेब में चलते मोबाइल में धमाका हो गया। विस्फोट से वह बुरी तरह झुलस गए और अस्पताल में भर्ती हैं। हादसा उनके ड्यूटी पर जाते समय हुआ। पुलिस जांच में जुटी है, जबकि विशेषज्ञों ने मोबाइल सुरक्षा को लेकर चेतावनी दी है। जानिये क्या है पूरा मामला?
मोबाइल विस्फोट में घायल विनोद कुमार
Gorakhpur: गोरखपुर शहर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां, फतेहपुर मेडिकल कॉलेज निवासी विनोद कुमार का मोबाइल फोन अचानक उनकी जेब में विस्फोट कर गया, जिससे वह झुलस गए। घटना धर्मशाला पुल से पहले यांत्रिक कारखाने के पास उस समय हुई, जब विनोद कुमार सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विनोद कुमार जिला चिकित्सालय में सेवारत हैं और रोजाना की तरह पौने दस बजे अपने घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। वह बाइक से अस्पताल जा रहे थे, तभी अचानक उनकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। विस्फोट से विनोद कुमार की जांघ, कमर और हाथ बुरी तरह झुलस गए। घायल अवस्था में वह सड़क किनारे गिर पड़े, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
विस्फोट के बाद चकनाचूर हो गया मोबाइल
डॉक्टरों के अनुसार शरीर के निचले हिस्से में जलने के गहरे जख्म आए हैं, प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सर्जरी विभाग में शिफ्ट किया गया है।
धुंए के गुबार के साथ निकलीं लपटें
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट के बाद धुएं के गुबार के साथ आग की लपटें निकलीं और विनोद कुमार जोर-जोर से चिल्लाने लगे। एक राहगीर ने बताया कि मोबाइल के टुकड़े मौके पर बिखर गए थे और उनके कपड़े भी जलकर चिपक गए थे। हादसे के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और मोबाइल के अवशेष कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि अधिक गर्मी या लोकल चार्जर से चार्ज करने के कारण मोबाइल की बैटरी में धमाका हुआ होगा।
जांच में जुटी पुलिस
विनोद कुमार के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं और घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय पर इलाज नहीं होता, तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था। पुलिस मोबाइल कंपनी और मॉडल की जानकारी लेकर आगे की जांच में जुटी है ताकि यह पता चल सके कि विस्फोट की असली वजह क्या थी।
यह घटना शहर में मोबाइल विस्फोट से जुड़ी पहली बड़ी घटना है, जिसने लोगों में दहशत और जागरूकता दोनों पैदा कर दी है। विशेषज्ञों ने लोगों से सावधानीपूर्वक मोबाइल चार्ज करने और ओवरहीट होने पर तुरंत स्विच ऑफ रखने की सलाह दी है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।