हिंदी
गोरखपुर में झंगहा पुलिस ने विदेश भेजने और नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी संजू चौधरी लंबे समय से फरार थी। पुलिस ने उसे विशेष अभियान के तहत पकड़ा और अब उसके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने महिला ठग को किया गिरफ्तार
Gorakhpur: युवाओं को विदेश भेजने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने वाली महिला को झंगहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला संजू चौधरी, पत्नी कुलदीप चौधरी, निवासी ग्राम मोतीराम अड्डा, डिक्की टोला, थाना झंगहा, जनपद गोरखपुर बताई गई है।
पुलिस के अनुसार, यह महिला फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने और रोजगार दिलाने का झांसा देती थी। लंबे समय से फरार चल रही इस महिला की तलाश में पुलिस टीम लगातार जुटी हुई थी। सोमवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और साइबर ठगी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाना है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में और क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सोमवार को झंगहा क्षेत्र से संजू चौधरी को गिरफ्तार किया।
उसके खिलाफ मु0अ0सं0 270/2025, धारा 316(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/351(3)/61(2)(क) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि संजू चौधरी अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार करती थी और लोगों से विदेश भेजने के नाम पर मोटी रकम वसूलती थी। कई पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर इस ठगी गैंग की शिकायत की थी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और लगातार दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गोरखपुर सदर तहसील में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, अफसर बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सौरव कुमार विश्वकर्मा, महिला कांस्टेबल रितु यादव और पूजा पटेल शामिल रहीं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का नेटवर्क प्रदेश के अन्य जिलों में भी फैला हो सकता है।
थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को यदि कोई एजेंट या संस्था विदेश भेजने या नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऐसे मामलों में जागरूक रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
झंगहा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मामलों पर रोक लगाने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।