

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान 2 दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखनाथ मंदिर में पूजा की और गोरखा युद्ध स्मारक के सौंदर्यीकरण तथा गोरखा संग्रहालय के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया।
जनरल अनिल चौहान ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ( Anil Chauhan ) का 2 दिवसीय दौरा शुरू हो गया है। गुरुवार शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने जनरल चौहान को अंगवस्त्र और गोरखनाथ की प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेंट की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनरल चौहान के देश सेवा में योगदान की सराहना की।
इस दौरान जनरल चौहान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखा भर्ती डिपो में आयोजित गोरखा युद्ध स्मारक के सौंदर्यीकरण एवं गोरखा संग्रहालय (Gorkha War Museum) के निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में भी भाग लिया। यह संग्रहालय गोरखा सैनिकों की बहादुरी और इतिहास को सम्मानित करेगा।
श्री गोरखनाथ मंदिर में आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान जी ने गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री @myogiadityanath जी महाराज की उपस्थिति में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी के दर्शन-पूजन किए।
इस अवसर पर प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान जी को… pic.twitter.com/17qhnkb0fE
— Shri Gorakhnath Mandir (@GorakhnathMndr) September 4, 2025
मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) आदित्यनाथ ने इस अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि गोरखा युद्ध संग्रहालय के शिलान्यास के साथ ही यह दौरा राज्य और देश के लिए महत्वपूर्ण है।
श्री गोरखनाथ मंदिर में आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान जी ने गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री @myogiadityanath जी महाराज की उपस्थिति में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी के दर्शन-पूजन किए।
इस अवसर पर प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान जी को… pic.twitter.com/17qhnkb0fE
— Shri Gorakhnath Mandir (@GorakhnathMndr) September 4, 2025
गौरतलब है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान इन दिनों गोरखपुर के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखनाथ मंदिर में पूजा की और गोरखा युद्ध स्मारक के सौंदर्यीकरण तथा गोरखा संग्रहालय के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरे से सैन्य प्रमुख की धार्मिक आस्था और उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान मिला।