हिंदी
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महराजगंज में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, यातायात एवं साफ-सफाई सहित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
गोरखनाथ मंदिर पहुंचे डीएम-एसपी
महराजगंज: मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर थाना चौक क्षेत्रांतर्गत स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर चौक में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर उन्होंने जनपदवासियों की सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की।
पूजा-अर्चना के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर एवं उसके आसपास की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा आपातकालीन सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को दर्शन, स्नान एवं पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की जाएं।
Maharajganj: महराजगंज में आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे का आयोजन, पूर्व सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि
वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया।
अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर में तैनात प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी ड्यूटी की जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस दौरान आमजन से शांति, सौहार्द एवं प्रशासन का सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मकर संक्रांति पर्व को सकुशल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी विभाग पूरी तरह सतर्क एवं मुस्तैद हैं।