Gorakhpur News: बसेरा ड्रीम प्लानर का ऑफिस स्टांप बकाया को लेकर कुर्क, कार्यालय सील

गोरखपुर के प्रतिष्ठित कॉलोनाइजर बसेरा ड्रीम प्लानर प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस भारी स्टांप बकाया के चलते प्रशासन ने सील कर दिया। यह वसूली जिलाधिकारी गोरखपुर के न्यायालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर की गई। कुर्की की यह कार्रवाई राजस्व विभाग की टीम ने संपन्न की।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 31 July 2025, 8:03 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में रियल एस्टेट क्षेत्र की बड़ी नामी कंपनी "बसेरा ड्रीम प्लानर प्राइवेट लिमिटेड" पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका कार्यालय कुर्क कर सील कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह कार्रवाई अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के निर्देश और उप जिलाधिकारी सदर के आदेश पर की गई। कार्रवाई का मुख्य कारण कंपनी द्वारा 68,70,676 रुपये (अड़सठ लाख सत्तर हजार छह सौ छिहत्तर रुपये) का स्टांप शुल्क बकाया होना बताया गया है।

पहले भी भेजा जा चुका है नोटिस

दरअसल, बसेरा ड्रीम प्लानर के निदेशक ज्ञान प्रकाश मनी त्रिपाठी, निवासी तारामंडल को इस बकाया के संबंध में कई बार नोटिस और वसूली आदेश भेजे गए थे। जानकारी के अनुसार, निदेशक द्वारा एक चेक भी दिया गया था, लेकिन उसमें पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण वह चेक वापस हो गया । इसके बाद भी निरंतर तगादा किए जाने के बावजूद बकाया जमा नहीं किया गया।

इसी क्रम में आज गुरुवार की सुबह 31 जुलाई को, बसेरा ड्रीम प्लानर का मुख्य कार्यालय 83F, 7 पार्क रोड, सिविल लाइन, गोरखपुर में कुर्की की कार्रवाई की गई और पूरे ऑफिस को सील कर दिया गया।

राजस्व विभाग की टीम ने की कार्रवाई

यह वसूली जिलाधिकारी गोरखपुर के न्यायालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर की गई। कुर्की की यह कार्रवाई राजस्व विभाग की टीम ने संपन्न की, जिसमें संग्रह अमीन योगेंद्र चौबे, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, अभिषेक कुमार पांडे, अजय दुबे, अजय ओझा, संग्रह अनुसेवक आकाश पांडे और हिमांशु मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस प्रकार के मामलों में कड़ा रुख अपनाया जाएगा और बकाया राशि की वसूली के लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सुबह 6 बजे से शुरू हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि यह कार्रवाई शहर के बड़े कॉलोनाइजर बसेरा ड्रीम प्लानर प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस 83f , 7 पार्क रोड सिविल लाइन पर की गई है। जिसे स्टांप बकाया के रिकवरी के लिए कुर्क कर सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कुर्की की यह कार्रवाई राजस्व विभाग की टीम द्वारा गुरुवार की सुबह 6 बजे से शुरू कर दी गई थी। अब देखना है कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 31 July 2025, 8:03 AM IST