

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश की रफ्तार बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने 3 से 5 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानिए कहां और कब बारिश होगी और किन जिलों में ज्यादा सतर्कता की जरूरत है।
मौसम अपडेट (Img: Google)
Lucknow: उत्तर प्रदेश में जुलाई के अंत तक रुक-रुक कर हो रही बारिश अब एक बार फिर रफ्तार पकड़ने वाली है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 3 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इससे पहले 31 जुलाई और 1 अगस्त को सामान्य से हल्की बारिश ही दर्ज की जाएगी, जिससे गर्मी और उमस का असर बना रह सकता है।
पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
राज्य के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में 31 जुलाई को गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों जैसे अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती और वाराणसी में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। हालांकि, इन दिनों भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।
इन जिलों में दर्ज हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों जैसे, कानपुर देहात में 17 मिमी, फुरसतगंज में 16.6 मिमी, उरई में 15 मिमी, हमीरपुर में 13 मिमी, लखनऊ में 9.6 मिमी और वाराणसी बीएचयू में 5.42 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, कई शहरों में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जिससे वातावरण में नमी महसूस की जा रही है।
कई जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार
वहीं 1 और 2 अगस्त को भी राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश जारी रह सकती है, लेकिन 3 अगस्त से हालात बदल सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने संकेत दिया है कि 3 अगस्त को प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद 4 और 5 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मूसलधार बारिश के आसार हैं।
नागरिकों को दी गई ये सलाह
इसके साथ ही बिजली गिरने, तेज हवा और बादलों की तेज गर्जना की भी संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को, जहां जलभराव और फसलों को नुकसान की संभावना अधिक हो सकती है। नदी किनारे और निचले इलाकों में रहने वालों को प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है, क्योंकि लगातार बारिश से जलस्तर में बढ़ोतरी होने की आशंका बनी हुई है।