

सहजनवां कस्बे में दुर्गा प्रतिमा दर्शन करने पहुंचे एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
परिजनों में पसरा मातम
Gorakhpur: गोरखपुर जिले के सहजनवां कस्बे में दुर्गा प्रतिमा दर्शन करने पहुंचे एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
क्या है मामला?
मृतक युवक की पहचान आकाश निषाद 14 (पुत्र दिलीप निषाद, निवासी बनकटिया गांव, पाली क्षेत्र) के रूप में हुई है। घटना उस वक्त हुई जब आकाश अपने साथियों के साथ मोटर साइकिल से सहजनवां बाजार में दुर्गा पूजा देखने गए थे। जानकारी के अनुसार, जब वे सिनेमा रोड से आगे बढ़े, तो उनकी बाइक की टक्कर किसी दूसरी बाइक से हो गई। इसके बाद, मौके पर मौजूद कुछ लोगों (दबंगों) ने उन्हें घेर लिया और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
Gorakhpur News: गोरखपुर में किशारी के गायब होने से मचा हड़कंप; पुलिस ने ऐसे किया बरामद
इस मारपीट में आकाश निषाद की मौत हो गई। उनके साथ गए तीन अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी पहचान निक्की 12(पुत्र रमाकांत), विशाल 15(पुत्र विनोद) और रंजीत 15(पुत्र श्रवण कुमार) के रूप में हुई है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
गोरखपुर टीचर सेल्फ केयर टीम का विस्तार; प्रवक्ता को मिली दिल्ली की बड़ी जिम्मेदारी
हत्याकांड के पीछे का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।