गोरखपुर टीचर सेल्फ केयर टीम का विस्तार; प्रवक्ता को मिली दिल्ली की बड़ी जिम्मेदारी

टीचर सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने राष्ट्रीयकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ा दिया है। संगठन ने अब देश की राजधानी दिल्ली सहित हरियाणा, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में अपनी मजबूत इकाईयों का गठन कर लिया है।

Gorakhpur: गोरखपुर में शिक्षकों के सहयोग और आत्मनिर्भरता की मुहिम चलाने वाली टीचर सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने राष्ट्रीयकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ा दिया है। संगठन ने अब देश की राजधानी दिल्ली सहित हरियाणा, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में अपनी मजबूत इकाईयों का गठन कर लिया है। इसी क्रम में जनपद गोरखपुर के जिला प्रवक्ता विकास यादव को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपते हुए दिल्ली प्रांत का प्रांतीय सह-प्रभारी मनोनीत किया गया है। इस निर्णय से गोरखपुर इकाई के सभी सदस्यों में हर्ष और उत्साह का वातावरण है।

टीएससीटी गोरखपुर प्रवक्ता विकास यादव ने इस विशेष जिम्मेदारी के लिए संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष विवेकानंद, संस्थापक मंडल तथा पूरी प्रांतीय टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस दायित्व का निर्वहन वे पूरी निष्ठा और समर्पण से करेंगे, ताकि संगठन का संदेश और अधिक व्यापक स्तर तक पहुंचे।

Gorakhpur Crime: दुर्गा पूजा से लौट रहा था छात्र, रास्ते में हुआ ऐसा हादसा कि मच गया कोहराम

गौरतलब है कि टीचर सेल्फ केयर टीम पिछले 5 वर्षों से पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। संगठन द्वारा अब तक 416 दिवंगत सदस्यों के परिजनों को सीधा उनके बैंक खातों में 177 करोड़ 72 लाख रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता पहुंचाई जा चुकी है। यह सहयोग समाज में विश्वास और एकजुटता का अद्वितीय उदाहरण माना जा रहा है।

श्री यादव ने जानकारी दी कि संस्था से 4 लाख से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं और हर माह घर बैठे इस मुहिम में अपना योगदान दे रहे हैं। हाल ही में पिपराइच ब्लॉक के प्रा० वि० मठिया में कार्यरत दिवंगत शिक्षक स्व. दिनेश सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है। यह कदम संगठन की संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को और अधिक प्रबल करता है।

Gorakhpur News: खजनी में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, 1 गंभीर

राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से विस्तार कर रही यह टीम न केवल आर्थिक सहयोग का माध्यम बन रही है बल्कि शिक्षकों के बीच एकजुटता और सामाजिक जिम्मेदारी की नई परिभाषा भी गढ़ रही है। गोरखपुर प्रवक्ता विकास यादव को दिल्ली की जिम्मेदारी मिलना संगठन की बढ़ती साख और गोरखपुर इकाई की सक्रियता का प्रमाण है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 September 2025, 1:41 PM IST