

सहजनवां क्षेत्र में दुर्गा पूजा से लौट रहे 11वीं के छात्र आकाश निषाद की बाइक टक्कर के बाद भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना सिनेमा रोड पर रात 10:30 बजे हुई। आकाश अपने दोस्तों संग लौट रहा था जब यह दर्दनाक हादसा हुआ।
Gorakhpur: जिले के सहजनवां क्षेत्र में सोमवार देर रात दुर्गा पूजा देखकर लौट रहे 11वीं के छात्र की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पाली बनकटवा निवासी आकाश निषाद (19) पुत्र दिलीप कुमार निषाद के रूप में हुई है। यह दर्दनाक घटना रात करीब साढ़े 10 बजे सिनेमा रोड पर हुई, जब आकाश अपने दोस्तों के साथ बाइक से लौट रहा था। रास्ते में उनकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। इसी बात पर भीड़ इकट्ठा हो गई और आकाश समेत उसके साथियों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मामूली थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर आकाश को बुरी तरह पीटा। पिटाई से वह अधमरा हो गया। उसके साथ मौजूद निक्की (12), विशाल (15) और रंजीत (15) को भी लोगों ने जमकर मारा। गंभीर रूप से घायल आकाश को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Weather Update: देहरादून में उमस की छुट्टी, बारिश से तापमान में गिरावट, जानें ताजा मौसम अपडेट
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रात करीब 3 बजे शव लेकर नौसड़ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप था कि यह कोई सड़क हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। आकाश के पिता दिलीप कुमार निषाद ने कहा, “मेरे बेटे को बेवजह भीड़ ने मार डाला। यह सिर्फ हादसा नहीं, हत्या है।” परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया।
करीब एक घंटे तक नौसड़ रोड पर तनावपूर्ण माहौल रहा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजन शांत हुए।
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टक्कर और मारपीट की पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
कौशांबी में मुठभेड़: लूट के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक घायल, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
सहजनवां थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि, “रात में दो बाइकों की टक्कर की सूचना मिली थी। इस दौरान भीड़ ने मारपीट की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
मंगलवार सुबह मृतक के गांव पाली बनकटवा में मातम छा गया। आकाश के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने भी इस बर्बर घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
महराजगंज: DM संतोष कुमार शर्मा ने रामजानकी मंदिर में की पूजा, सुरक्षा और स्वच्छता के दिए निर्देश
यह घटना सवाल खड़े करती है कि छोटी सी सड़क दुर्घटना पर भीड़ किस तरह कानून को हाथ में लेकर निर्दोष की जान तक ले लेती है। भीड़ की हिंसा का यह तांडव एक परिवार का चिराग बुझा गया और पूरे गांव को शोक में डुबो गया।