कौशांबी में मुठभेड़: लूट के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक घायल, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

कौशांबी जिले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर लुटेरे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए। एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा दौड़ाकर पकड़ा गया। पुलिस ने पूरे गिरोह के जल्द पर्दाफाश का दावा किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 30 September 2025, 8:18 AM IST
google-preferred

Kaushambi: कौशांबी जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। चरवा थाना क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लूट के दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया। इस मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरा बदमाश मौके से भागने की कोशिश में धर दबोचा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना की शुरुआत बीती रात हुई जब चरवा निवासी राजेंद्र कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि वह तेरामिल से अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में अपाचे सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और मारपीट कर उनके पास मौजूद 50,000 रुपये नकद और बाइक लूट ली। मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

महराजगंज: DM संतोष कुमार शर्मा ने रामजानकी मंदिर में की पूजा, सुरक्षा और स्वच्छता के दिए निर्देश

कैसे पकड़ाए बदमाश?

पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि लूट में शामिल बदमाश पुरामुफ्ती से काजीपुर की ओर जा रहे हैं। इस पर पुलिस और एसओजी टीम ने सैयद सरावां रेलवे ओवरब्रिज के पास चेकिंग शुरू की। जैसे ही संदिग्ध बाइक सवार नजर आए, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बाइक भगाकर ईंट भट्ठा मार्ग की ओर भागने लगे। तेज पीछा करने पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।

Accused in police custody

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

गिरते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन जब गोलीबारी जारी रही, तो जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें एक आरोपी नितिन प्रसाद पुत्र राजेंद्र धुरिया (निवासी मनेथु, थाना थरवई, प्रयागराज) के पैर में गोली लग गई। दूसरा आरोपी रणविजय यादव पुत्र रामनिरंजन (निवासी भागीपुर, थाना सराय ममरेज, प्रयागराज) को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।

Crime in UP: मुरादाबाद में किशोर की गोली मारकर हत्या, इलाके में आक्रोश

पुलिस ने क्या सामान बरामद किया?

तीसरा आरोपी फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। घटनास्थल से पुलिस ने लूटी गई स्प्लेंडर प्लस बाइक, 6,500 रुपये नकद, 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, यह गिरोह लूट की कई घटनाओं में शामिल रहा है और इनसे पूछताछ के बाद अन्य वारदातों का भी खुलासा संभव है। घायल बदमाश का इलाज चल रहा है और जैसे ही वह ठीक होता है, उससे भी विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

 

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 30 September 2025, 8:18 AM IST