गोरखपुर: अवैध बैंक चलाकर करोड़ों रुपये गबन करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शाहपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।धोखाधड़ी गिरोह के मुख्य आरोपी जगजीवन चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शाहपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शाहपुर नीरज कुमार राय के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह की टीम ने धोखाधड़ी गिरोह के मुख्य आरोपी जगजीवन चौहान को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जनता को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से की गई।

पुलिस के अनुसार, जगजीवन चौहान अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से बैंक का संचालन कर रहा था। उसने लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों रुपये जमा करवाए और उनका गबन किया। पीड़ितों की शिकायत के आधार पर थाना शाहपुर में मुकदमा संख्या 416/2025 दर्ज किया गया। गहन जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने जगजीवन चौहान को उसके निवास स्थान जंगल तुलसीराम बिछिया चौहान टोला, थाना शाहपुर, गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया।

अभियोग का विवरण

मुकदमा धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), और 61(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने अवैध बैंक के जरिए वादी सहित कई लोगों का विश्वास जीतकर करोड़ों रुपये की ठगी की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय, थाना शाहपुर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह, थाना शाहपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि जनपद में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत ऐसे वांछित अपराधियों की धरपकड़ निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि किसी को अवैध बैंकिंग, धन गबन या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें। पुलिस का यह अभियान आम जनता को आर्थिक धोखाधड़ी से बचाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है।

Location :