

गोरखपुर में ई-ऑफिस प्रणाली को चार दिन में लागू करने के निर्देश दिये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी ने जनपद में ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए विकास भवन सभागार में सभी विभागाध्यक्षों और पटल प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीडीओ ने निर्देश दिए कि अगले चार दिनों में ई-ऑफिस से संबंधित सभी कार्यवाहियां पूरी कर ली जाएं और सभी विभागों/पटलों से पत्रावलियों का संचालन केवल ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से हो।उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसका उद्देश्य कागज की बचत के साथ शासकीय कार्यों को गति देना और दस्तावेजों को आसानी से उपलब्ध कराना है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शासन स्तर पर भी इसकी नियमित समीक्षा हो रही है। सीडीओ ने सभी विभागाध्यक्षों और पटल प्रभारियों से इस प्रणाली को गंभीरता से लागू करने और समयबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी पटल पर कोई प्रकरण लंबित न रहे और सभी का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो।
सीडीओ ने विभागाध्यक्षों को ई-ऑफिस के संचालन की पूरी जानकारी रखने और अपने-अपने विभाग के पटलों की नियमित निगरानी करने के लिए भी कहा। बैठक में जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा ने ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक संदीप सिंह, डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सप्तऋषि सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।