

गोरखपुर में एक स्टील प्लांट में जोरदार धमाका होने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
धमाके बाद लगी आग
गोरखपुर: जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र के अंकुर स्टील प्लांट में साम 5 बजे एकाएक तेज धमाका हुआ धमाका इतना तेज हुआ 3 किलोमीटर की दूरी पर धमाका जी आवाज सुनकर लोगों की भीड़ अंकुर स्टील प्लांट की एकजुट होने लगी।
सूचना मिलने के बाद दमकल की भी दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गए। स्टील प्लांट धमाका की आवाज सुनकर मजदूरों में अफरा तफरी मच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तस्वीरों में देख सकते हैं कि अंकुर जालान स्टील प्लांट में काम करने वाले मजदूरों की भीड़ किस तरह से बाहर निकल रही है यह धमाका स्क्रैप भट्ठी में खराब सिलेंडर को डाला गया था जिसका नेपुल नहीं निकला गया था।जिससे आग में पड़ते ही ब्लास्ट कर गया और हुआ तेज धमाका। हुए इस तेज धमाके में मजदूर आजमगढ़ निवासी राधेश्याम बुरी तरह से झुलस गया। राधेश्याम मूलतः आजमगढ़ जिले का निवासी है। घायल को गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही मजदूरों के सुपरवाइजर अंकुर जलान ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में कहा भट्टी में किसी कारण ब्लास्ट हो गया जिससे क्रैन में तैनात मजदूर घायल हो गया।
फिलहाल पुलिस और फायर विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर धमाके के बाद लगी आग पर काबू पाया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बीते 24 अप्रैल को भी हुआ था धमाका
गोरखपुर में बीते 24 अप्रैल को फास्ट फूड फैक्ट्र्री का बॉयलर जोरदार आवाज के साथ फट गया था। इस शक्तिशाली विस्फोट में सात मजदूर घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। इन सभी का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह विस्फोट तब हुआ जब नूडल्स को सुखाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बॉयलर में विस्फोट हो गया। इससे कारखाने के टिन शेड और चारदीवारी ढह गई। अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज 2 किमी दूर तक सुनी गई। घने धुएं और मलबे से परिसर भर जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गई, जिससे श्रमिकों और आस-पास के निवासियों को गेट के ऊपर से कूदकर घटनास्थल से भागना पड़ा।