

दीपावली की रात गोला उपनगर में पटाखा बाजार में आग लगने से भगदड़ मच गई। चिंगारी से लगी आग ने एक दुकान में रखे 25 हजार रुपये के पटाखे जला दिए। घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों पर जांच शुरू की है।
गोला में पटाखों के धमाके से मची अफरातफरी
Gorakhpur: दीपावली की खुशियां उस वक्त दहशत में बदल गईं जब गोला उपनगर के ब्लॉक मुख्यालय के सामने स्थित खेलकूद मैदान में अस्थायी रूप से लगाए गए पटाखा बाजार मध्य रात अचानक आग का गोला बन गई। चिंगारी से लगी इस आग ने कुछ ही पलों में एक दुकान को राख में बदल दिया।
चारों ओर धमाकों की आवाज गूंज उठी और मौके पर भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लगभग 25 हजार रुपये मूल्य के पटाखे जलकर खाक हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की देर शाम दीपावली की रौनक अपने चरम पर थी। खरीदार पटाखों की खरीदारी में जुटे थे, तभी किसी शरारती तत्व ने बिक्री स्थल के पास पटाखा फोड़ा। उससे निकली चिंगारी पास की एक दुकान में जा गिरी और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही क्षणों में दुकान में रखे पटाखे एक के बाद एक फूटने लगे और पूरा मैदान धमाकों से गूंज उठा।
गोरखपुर: दीपोत्सव में बच्चों की खास पहल, कहा- “हम मनाएंगे ग्रीन दिवाली”
सूत्रों के अनुसार, प्रशासन ने सुरक्षा दृष्टि से गोला नगर के वार्ड नंबर दस स्थित खेल मैदान में अस्थायी पटाखा बाजार की अनुमति दी थी। इस दौरान अग्निशमन दल और पुलिस की सतर्क तैनाती भी की गई थी। आग लगते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और अन्य दुकानदार तुरंत सक्रिय हो गए।
हादसे में पटाखे जलकर खाक
अग्निशामक यंत्रों और पानी की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
दुकान मालिक के अनुसार, आग लगने से लगभग 25 हजार रुपये मूल्य के पटाखे पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियातन पूरे क्षेत्र को खाली करा दिया। सभी दुकानों को तत्काल बंद करा दिया गया ताकि कोई अन्य दुर्घटना न हो।
Uttar Pradesh: गोरखपुर में बस-ट्रक की भीषण टक्कर, चार लोग घायल
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा बड़ा रूप ले सकता था, लेकिन समय रहते आग बुझा दी गई। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि आखिर चिंगारी कैसे गिरी और सुरक्षा के इंतजाम पर्याप्त थे या नहीं। दीपावली की खुशियों के बीच हुई इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया है और प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर सतर्क कर दिया है।