गोरखपुर: जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई मारपीट

गोरखपुर: जमीन के बंटवारे में फंसा विवाद, लाठी-डंडों से खून-खराबा, 23 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा,पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: जमीन के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। इस बीच एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। मामला गोला थाना क्षेत्र के भवाजीतपुर गांव का है, जहां बंटवारे की पुरानी रंजिश ने 28 जून को हिंसक रूप ले लिया। खास बात यह कि घटना की सूचना तत्काल थाने को दी गई। घायल युवक, प्रेमचंद ने खून से सने कपड़ों में थाना परिसर में पहुंचकर इंसाफ की गुहार भी लगाई, लेकिन कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई।

परिवार डर और दहशत...

जानकारी के मुताबिक, इधर प्रेमचंद की हालत बिगड़ने लगी, परिजनों ने घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी, गोला पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रेमचंद की हड्डियां टूटी, शरीर में गहरे घाव आए, पर पुलिस की कलम चलने में 23 दिन लग गए। इस दौरान गांव में तनाव की स्थिति बनी रही। दबंग पक्ष खुलेआम धमकी देता रहा, वहीं प्रेमचंद और उनका परिवार डर और दहशत में जीता रहा।

अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी

आखिरकार 23 दिन बाद प्रेमचंद ने हिम्मत जुटाकर एक बार फिर थाने में लिखित तहरीर दी। तहरीर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पांच नामजद लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि नामजद अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लाठी-डंड और रॉड का इस्तेमाल

गांव वालों के मुताबिक, जमीन का बंटवारा वर्षों से विवाद का कारण बना हुआ था। कई बार पंचायतें बैठीं, पर समझौता नहीं हो सका। इसी दौरान आरोपितों ने मौका देखकर प्रेमचंद पर हमला कर दिया। मारपीट में लाठी-डंड और रॉड का इस्तेमाल हुआ, जिससे प्रेमचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से गांव में एक पक्ष का खौफ कायम है।

निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जेल

प्रेमचंद ने कहा कि न्याय मिलने में देरी ने उनकी हिम्मत तोड़ दी थी, लेकिन अब उम्मीद है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जेल भेजेगी। गांव में चर्चा है कि पुलिस अगर समय पर कार्रवाई कर देती तो दबंगईयों की हिम्मत नहीं बढ़ती। वहीं, थाने पर एफआईआर दर्ज होते ही पीड़ित पक्ष ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने भी मांग की है कि पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर कानून का भय कायम करे, ताकि गांव में दोबारा ऐसी वारदात न हो।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 22 July 2025, 5:20 PM IST