यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोरखपुर-छपरा रूट पर ट्रेनों में बदलाव, इन तारीखों पर रद्द रहेंगी कई गाड़ियां

गोरखपुर–छपरा रूट पर मैरवा यार्ड के विकास कार्यों के कारण 7 से 16 दिसंबर तक कई ट्रेनों के रूट बदलने और कुछ को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों को यात्रा से पहले अपडेटेड शेड्यूल चेक करने की सलाह दी गई है। यहां देखें इन ट्रेनों की पूरी लिस्टा

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 5 December 2025, 8:26 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुरछपरा रूट पर रेलवे ने आगामी दिनों में कुछ महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में मैरवा यार्ड के विकास कार्यों के कारण 7 से 16 दिसंबर तक इस रूट पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस दौरान कुछ ट्रेनें रद्द होंगी, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव किया जाएगा।

इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित

मैरवा यार्ड में प्वाइंट और क्रॉसिंग को अपग्रेड किया जा रहा है, जिसके लिए ब्लॉक लिया गया है। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे सफर से पहले अपने ट्रेनों के रूट और समय में किए गए बदलावों के बारे में जानकारी जरूर ले लें ताकि यात्रा में कोई असुविधा न हो।

किसी ट्रेन का रूट बदला

पूर्वोत्तर रेलवे ने उन ट्रेनों की सूची जारी की है, जिनका रूट बदला जाएगा और कुछ पूरी तरह रद्द की जाएंगीइनमें सबसे प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं-

नई दिल्ली से मानसी जाने वाली स्पेशल ट्रेन (04454) - 6, 9, 12 और 15 दिसंबर को गोरखपुर कैंट और भटनी के बजाय कप्तानगंज और थावे से चलेगी

गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस (15048) - इस ट्रेन को 7 और 16 दिसंबर को नए रूट से भेजा जाएगा।

अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस (14674) - 9 दिसंबर को कप्तानगंज और थावे के रास्ते भेजी जाएगी

अरबों की कफ सिरप तस्करी: नेपाल-बांग्लादेश तक जाती थीं खेपें, 6 राज्यों तक फैला नेटवर्क बेनकाब, अब तक 118 FIR

रद्द होने वाली ट्रेनें

इनके अलावा, गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी (ट्रेन नंबर 55056/55055) को 7, 10, 13 और 16 दिसंबर को पूरी तरह रद्द किया जाएगा। यह ट्रेन रोजाना इस रूट पर यात्रा करने वाले बड़ी संख्या में यात्रियों के लिए बेहद अहम है।

समय में भी होगा बदलाव

कुछ ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया जाएगा, जैसे-

अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (14674) - 12 दिसंबर को 45 मिनट और 13 दिसंबर को 40 मिनट की देरी से चलेगी।

काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस (13020) - 12 दिसंबर को 25 मिनट की देरी से चलेगी।

गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस (15078) - 15 दिसंबर को 25 मिनट कंट्रोल की जाएगी।

मथुरा-छपरा एक्सप्रेस (15110) - 16 दिसंबर को 30 मिनट तक कंट्रोल रहेगी।

गाजियाबाद की जेल में बंद 26 वर्षीय किन्नर ने किया सुसाइड, 2 पुलिस कर्मी सस्पेंड

रेलवे ने कहा कि इस विकास कार्य का मुख्य उद्देश्य यात्री सेवाओं को बेहतर बनाना है और काम की पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित और समय पर पूरा करने की कोशिश की जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन शेड्यूल की जांच करें ताकि किसी भी अप्रत्याशित परेशानी से बचा जा सके।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 5 December 2025, 8:26 AM IST