

गोंडा से एक बार फिर से सास-दमाद का मामला सामने आया है। यहां पत्नी के मौसी के साथ फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक बार फिर से सास-दमाद का मामला सामने आया है। यहां व्यकित के अपने ही पत्नी के मौसी के साथ फरार हो गया। ऐसे में पत्नी तीन बच्चों को लेकर थाने पहुंची।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, मामला नवाबगंज इलाके का है। यहां रहने वाली विवाहिता ने अपने पति और विधवा मौसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बता दें किपिछले दो महीने से सास और दामाद की कई प्रेम कहानियां सामने आ रही हैं। अलीगढ़ के बाद गोंडा में भी सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। अब उसी गोंडा से सास और दामाद की एक और कहानी सामने आई है। यहां एक दामाद का अपनी विधवा मौसी के साथ पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ऐसे में दोनों एक दिन फरार हो गए।
विधवा मौसी को लेकर फरार
पीड़िता के अनुसार उसका पति उसकी विधवा मौसी को लेकर फरार हो गया है। महिला ने एसपी से कहा,मेरा मायका धानेपुर में है। मेरा निकाह एक नवंबर 2017 को बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले इरफान के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। वहीं पीड़िता ने आगे बताया कि शादी के बाद एक बेटा और दो बेटियां हुईं। महिला का आरोप है कि उसका पति इरफान उसकी मौसी को लेकर भाग गया है। न्याय पाने के लिए वह गोंडा से लेकर लखनऊ तक पुलिस अफसरों के चक्कर लगा रही है।
गोंडा के खरगूपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली मौसी
पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ समय बाद वह रोजगार के लिए पति के साथ लखनऊ आ गई। जहां वह किराए के कमरे में रहने लगी। वह कमरे में रहती थी जबकि उसका पति इरफान ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। महिला ने बताया- उसकी सगी मौसी गोंडा के खरगूपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
करीब चार साल से अफेयर
वर्ष 2018 में उसकी मौसी के पति की असामयिक मौत हो गई थी। इसके बाद मौसी हमारे घर लखनऊ आने लगीं। पहले तो मुझे लगा कि शायद पति की मौत से मौसी बहुत दुखी हैं। वह अकेली हो गई हैं। इसलिए शायद वह अपना मन शांत करने के लिए हमारे यहां आ रही हैं। लेकिन इसी बीच मेरे पति और मौसी के बीच अफेयर शुरू हो गया। आरोप है कि दोनों के बीच करीब चार साल से अफेयर चल रहा था। करीब छह माह पहले जब उसने विरोध किया तो पति मायके वालों के साथ फरार हो गया। उसने लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों खरगूपुर और धानेपुर पहुंचे तो वहां भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उसने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।