

एक महिला ने 20 मई को एसएसपी को एक तहरीर दी। जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके साथ उसके घर के पास ही स्थित एक होटल में व्यापारी समेत तीन व्यक्तियों ने गैंगरेप किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Symbolic Photo
बुलंदशहर: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जिसने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। यहां एक गैंगरेप पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाने के लिए एसएसपी के सामने पहुंची, लेकिन इसके बाद उसकी हैरतअंगेज गतिविधियों ने सबको चौंका दिया है। पीड़िता का अचानक से लापता हो जाना इस पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध बना रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना का क्रम इस प्रकार है कि जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने 20 मई को एसएसपी को एक तहरीर दी। जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके साथ उसके घर के पास ही स्थित एक होटल में व्यापारी समेत तीन व्यक्तियों ने गैंगरेप किया। महिला ने यह भी बताया कि घटना के दौरान वह अपनी बेटी और वादी मां के साथ थी। एसएसपी ने तत्काल ही कार्रवाई का आदेश देते हुए कोतवाली पुलिस को जांच में तेजी लाने को कहा था।
जांच में हुआ सब साफ
जांच के प्रारंभिक चरण में कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को घटना के दिन की लोकेशन से खोज निकाला और उनके बारे में जानकारी जुटाई। हालांकि, महिला और उसकी मां कोतवाली नहीं पहुंचीं और न ही बयान दर्ज कराने आई। पुलिस ने लगातार तीन दिनों तक फोन कर उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन महिला अपनी बात पर अड़ी रही कि वह रोज आएगी। जब पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया तो वे तीनों अलग-अलग क्षेत्रों में पाए गए। जिससे यह संभावना जगी कि वे कहीं भागने की कोशिश कर रहे हैं।
गैंगरेप पीड़िता और उसकी मां गायब
होटल में मौजूद साक्ष्यों की भी जांच की गई, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया। इसी बीच घटना के बाद से ही गैंगरेप पीड़िता और उसकी मां अपने घर से लापता हो गई हैं। उनका फोन स्विच ऑफ हो गया है। पुलिस अब इन दोनों की तलाश में जुटी है। जिससे इस पूरे मामले की सच्चाई का पता लगाया जा सके।
पुलिस का बयान
एएसपी ऋजुल कुमार ने कहा कि दो कोतवाली पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। उनका कहना है कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, क्योंकि आरोपी तो जांच में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन पीड़िता और उसकी मां सामने नहीं आ रही हैं। उन्होंने बताया कि बार-बार बुलाने के बावजूद भी पीड़िता और उसकी मां बयान देने नहीं आई हैं। जिससे इस मामले की गहराई से जांच जरूरी हो गई है।
सबसे बड़ा सवाल
यह घटनाक्रम न केवल पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि कहीं न कहीं इस पूरे प्रकरण में कुछ गड़बड़ी या छुपाने की कोशिश हो सकती है। पुलिस अब इन दोनों की खोजबीन कर रही है और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता पीड़िता के साथ उसकी मां का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।