

फरेंदा में वन विभाग द्वारा जब्त किए गए वाहनों की निलामी की गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
गाड़ियों की हुई नीलामी
फरेंदा (महराजगंज): वन विभाग द्वारा जब्त किए गए वाहनों की नीलामी शुक्रवार को फरेंदा के डाक बंगला परिसर में संपन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया में कुल 78 वाहनों को सार्वजनिक रूप से बोली के माध्यम से बेचा गया। इस अवसर पर कुल 113 लोगों ने भाग लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नीलामी कार्यक्रम की निगरानी एसडीओ गोरखपुर डॉ. हरेंद्र सिंह एवं तहसीलदार फरेंदा वशिष्ठ वर्मा ने की। एसडीओ डॉ. सिंह ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न की गई, जिसमें दोपहिया वाहन, पिकअप, मार्शल, मैजिक और लग्जरी गाड़ियों समेत कुल 78 वाहन शामिल थे।
उन्होंने बताया कि न्यूनतम बोली 13 लाख 71 हजार रुपये से शुरू हुई, जो बढ़कर कुल 30 लाख 53 हजार 110 रुपये तक पहुंची। यह वन विभाग के लिए राजस्व अर्जन की दिशा में एक सफल प्रयास रहा।
नीलामी में स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई लोगों ने एक से अधिक वाहनों पर बोली लगाई। इस दौरान एसडीओ फरेंदा हरिकेश नारायण यादव, रेंजर सुशील चतुर्वेदी, डिप्टी रेंजर अरुण सिंह, राहुल सिंह और अनिल सिंह सहित वन विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे।