रायबरेली में पटरी दुकानदारों के खाद्य की भी होगी जांच,पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली में पटरी दुकानदारों के खाद्य की भी जांच का निर्देश एडीएम ने दिए हैं। पढिये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 7 July 2025, 7:42 PM IST
google-preferred

रायबरेली:  जन सामान्य को सुरक्षित और गुणवत्तापरक खाद्य सामग्री और औषधी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  बैठक में असुरक्षित व अधोमानक खाद्य सामग्री तथा नकली दवाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। एडीएम न्यायिक ने गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ और औषधि के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वैच्छिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाए। शासन स्तर पर चलाए जाने वाले अभियानों की समीक्षा भी की जाए।

दूध डेरियों पर भी जांच अभियान चलाने के निर्देश

एडीएम न्यायिक ने दूध विक्रेताओं और दूध डेरियों पर भी जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित खाद्य सामग्री विक्रेताओं ने भी कहा कि फास्ट फूड और अत्यधिक तेल मसाला वाली खाद्य सामग्री की भी समय-समय पर जाँच कराई जाए। क्योंकि इससे बच्चे और युवा वर्ग अत्यधिक प्रभावित होता है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए स्ट्रीट वेंडर खाद्य सामग्री की भी जांच कराई जाए। देखा जाए कि खाद्य सामग्री में मानक के अनुसार तेल,मसाले और घी का प्रयोग किया जा रहा है की नहीं।

फार्मा कंपनियों की भी समय समय पर जांच

औषधि प्रशासन की बैठक करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मेडिकल स्टोरों और फार्मा कंपनियों की भी समय समय पर जांच कराई जाए। मानक के विपरीत दवाओं को बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही ब्लड बैंको की सैंपलिंग भी कराई जाए।

बैठक में डीईओ दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, एसीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार,बाल एव पुष्टाहार विभाग से सुरेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा, मंडी सचिव प्रेमचंद सरोज, सीईओ मत्स्य इरफानुल्लाह खान, जिला पूर्ति अधिकारी अब्दुर्रहमान खान, व्यापार मंडल से अतुल कुमार गुप्ता, महेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र वर्मा, हरीश अवस्थी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

The MTA Speaks: सावधान! अचानक हार्ट अटैक से मौत की घटनाओं का क्यों बढ़ रहा ग्राफ? जानिये बचाव और कारण

बिहार में फिर खौफनाक वारदात, पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, सभी को जिंदा जलाया

 

Location : 

Published :