Fatehpur News: फतेहपुर में पारिवारिक कलह; महिला ने उठाया खौफनाक कदम

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमरजई में बीती रात एक महिला ने पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 50 वर्षीय गीता देवी के रूप में हुई है। उनके पुत्र पंकज ने बताया कि जब वह देर रात घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।

Fatehpur: फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमरजई में बीती रात एक महिला ने पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतका की पहचान 50 वर्षीय गीता देवी के रूप में हुई है। उनके पुत्र पंकज ने बताया कि जब वह देर रात घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर प्रवेश करने पर गीता देवी का शव पंखे से लटका मिला।

परिजनों ने बताया कि गीता देवी लंबे समय से मानसिक तनाव में थीं और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। घटना के समय घर में उनकी छोटी बेटी आंचल भी मौजूद थी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है और आगे की जांच की जा रही है।

 

 

Location :