हिंदी
जनपद फतेहपुर के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेंचू का पुरवा मजरे करमेपुर गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
फतेहपुर में विवाहिता ने लगाई फांसी
Fatehpur: जनपद फतेहपुर के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेंचू का पुरवा मजरे करमेपुर गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाहिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना के समय वह घर में अकेली बताई जा रही है। आसपास के लोगों ने जब घर से संदिग्ध हालात देखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना सुल्तानपुर घोष की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
हालांकि, मृतका के मायके पक्ष के परिजन मौके पर नहीं पहुंचे थे, जिसको लेकर ग्रामीणों और ससुराल पक्ष में तनाव की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि मृतका के मायके पक्ष के आने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का विरोध किया जा रहा है। इसी कारण पुलिस को शव कब्जे में लेने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
मौके पर थाना प्रभारी के साथ-साथ दोनों पक्षों के ग्राम प्रधान भी मौजूद हैं और हालात को संभालने का प्रयास किया जा रहा है। गांव में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रही है।
पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है और हर पहलू से जांच की जाएगी। मायके पक्ष के परिजनों के पहुंचने के बाद आवश्यक बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस ने गांव में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए स्थिति पर नजर बनाए रखी है। मामले में आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।