Kaushambi News: निर्माण कार्यों की समीक्षा में DM सख्त, धीमी रफ्तार पर उठे सवाल, कई एजेंसियों को मिला नोटिस

जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने शिक्षा व समाज कल्याण विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कई कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी किए और समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 January 2026, 6:34 PM IST
google-preferred

Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने उदयन सभागार में शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय की समीक्षा

बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कार्यदायी संस्था सी.एन.डी.एस. को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में शीघ्र प्रगति सुनिश्चित की जाए, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय में धीमी प्रगति पर नाराजगी

मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान केवल 60 प्रतिशत प्रगति पाए जाने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता, यू.पी.सी.एल.डी.एफ. को निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य की तकनीकी जांच कराने के भी आदेश दिए।

कौशांबी: डीएम ने कार्यों में लापरवाही पर उपायुक्त वाणिज्यकर को दी चेतावनी, अफसरों को दिये ये कड़े निर्देश

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में एकेडमिक ब्लॉक एवं छात्रावास के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने जानकारी दी कि कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, यू.पी.सी.एल.डी.एफ. को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कई कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस

भौतिक सत्यापन हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित

निर्माण कार्यों की वास्तविक स्थिति की जांच के लिए जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित की, जिसमें अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को शामिल किया गया। टीम को भौतिक सत्यापन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय करारी एवं भरसवां में ट्रांजिट हॉस्टल सहित अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी को नियमित रूप से निर्माण कार्यों का पर्यवेक्षण करने को कहा।

कौशांबी में निवेश और रोजगार पर फोकस, डीएम अमित पाल ने दिए स्पष्ट निर्देश; बैंकर्स को लगाई फटकार

राजकीय महाविद्यालय मूरतगंज के निर्माण पर जोर

राजकीय महाविद्यालय, मूरतगंज के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता से कोई समझौता न करते हुए समयबद्ध रूप से निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 16 January 2026, 6:34 PM IST

Advertisement
Advertisement