सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, निजी बस पलटी, कई यात्री घायल; सड़क किनारे दिखा भयावह मंजर

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में स्टेयरिंग फेल होने से एक निजी बस सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार 35-40 यात्रियों में से आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Updated : 16 January 2026, 5:33 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा खास गांव के पास शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेलगुड़वा से कोन जा रही एक निजी बस का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

चलती बस के साथ क्या हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना अचानक हुआ कि बस में सवार यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। बस के पलटते ही कई यात्री सीटों के बीच दब गए, जबकि कुछ यात्री झटके के कारण बस के अंदर ही गिर पड़े। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देर किए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई थीं, जिन्हें ग्रामीणों ने कंधे और चारपाई की मदद से सड़क तक पहुंचाया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

Sonbhadra News: अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग की बड़ी सफलता, दो टन से अधिक लकड़ी बरामद

बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में करीब 35 से 40 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। कुछ यात्रियों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक यात्री के कूल्हे में फ्रैक्चर होने की आशंका जताई जा रही है।

अफरा-तफरी के बीच ड्राइवर-खलासी फरार

बस में सवार एक यात्री ने बताया कि वह मिर्जापुर जिले का निवासी है और ड्यूटी के सिलसिले में कोन जा रहा था। यात्री के अनुसार, बस सामान्य गति से चल रही थी, तभी अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई। यात्री ने आशंका जताई कि बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था।

घटना के बाद घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किए जाने की भी जानकारी सामने आई है। चिकित्सकों के अनुसार अधिकांश घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

चोपन क्षेत्र में हादसे से दहशत

हादसे के बाद एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। दुर्घटना के तुरंत बाद बस का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि हादसे के बाद चालक और परिचालक को घायलों की मदद करनी चाहिए थी, लेकिन वे जिम्मेदारी से बचते नजर आए।

Sonbhadra News: ठंड बनी काल! मासूम का शव लेकर लौटे मां-बाप, घर आते ही बेटी का हुआ ये हाल

सूचना मिलने पर चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बस को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। साथ ही फरार ड्राइवर और खलासी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि बस के कागजात और फिटनेस की भी जांच की जाएगी।

फिलहाल यह हादसा एक बार फिर निजी बसों की लापरवाही और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर रहा है। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यदि समय रहते ग्रामीणों और राहगीरों ने मदद न की होती, तो हालात और भी गंभीर हो सकते थे।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 16 January 2026, 5:33 PM IST

Advertisement
Advertisement