Kaushambi News: सैनी चौराहे पर जाम खत्म करने के लिए जिलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

कौशाम्बी जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने सैनी चौराहे पर जाम की समस्या का समाधान करने के लिए स्थल भ्रमण किया। उन्होंने अतिक्रमण हटाने और सही पार्किंग सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Updated : 16 January 2026, 6:28 PM IST
google-preferred

Kaushambi: जिले में यातायात की समस्या और सैनी चौराहे पर जाम की स्थिति को सुधारने के लिए जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने शुक्रवार को मौके पर जाकर भ्रमण किया और स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जाम की समस्या का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए और यातायात की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाए।

जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि सैनी चौराहे पर जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग है। उन्होंने उप जिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार गौड़ एवं एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अतिक्रमण को हटवाया जाए और यातायात सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएँ। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वाहन केवल चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े हों, ताकि सड़क पर यातायात की गति में कोई बाधा न आए।

जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने कौशाम्बी में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का किया निरीक्षण, अधूरे निर्माण पर जताई नाराजगी

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए और नियमित रूप से इस पर निगरानी रखी जाए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि न केवल अतिक्रमण हटाना बल्कि सड़क पर आने-जाने वाले लोगों और वाहन चालकों को जागरूक करना भी महत्वपूर्ण है, ताकि लोग स्वयं नियमों का पालन करें और जाम की समस्या कम हो।

इस दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सैनी चौराहे पर वाहनों की बेहतर दिशा-निर्देश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक यातायात चिन्ह लगाए जाएँ और चौक के चारों ओर यातायात पुलिस की नियमित गश्त रहे। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रात में भी रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Kaushambi District Magistrate Dr. Amit Pal

कौशाम्बी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उप जिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार गौड़ ने बताया कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशों के अनुसार अतिक्रमण हटाने और पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों किनारों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने के लिए संबंधित टीमों को लगाया गया है और चिन्हित पार्किंग स्थलों का उपयोग बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सैनी चौराहे पर यातायात की समस्या केवल जाम नहीं है, बल्कि कई बार दुर्घटनाओं की भी संभावना रहती है।

कौशांबी में निवेश और रोजगार पर फोकस, डीएम अमित पाल ने दिए स्पष्ट निर्देश; बैंकर्स को लगाई फटकार

जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि सैनी चौराहे पर लंबे समय से बनी जाम की समस्या में जल्द ही कमी आएगी और लोगों को यातायात में सुगमता का अनुभव होगा। जिले के प्रशासन ने इस दिशा में अपनी सक्रियता दिखाई है और जनता से भी सहयोग की अपील की है।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 16 January 2026, 6:28 PM IST

Advertisement
Advertisement