Kushinagar: सीएम डैशबोर्ड पर विकास योजनाओं की समीक्षा, खराब प्रदर्शन पर जिलाधिकारी सख्त

जनपद कुशीनगर में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यक्रमों की व्यापक समीक्षा के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने की।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 January 2026, 6:37 PM IST
google-preferred

Kushinagar: जनपद कुशीनगर में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यक्रमों की व्यापक समीक्षा के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने की। इस दौरान सीएम डैशबोर्ड पर कम रैंकिंग वाले विभागों की एक-एक कर गहन समीक्षा की गई और खराब प्रदर्शन पर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।

कम रैंकिंग वाले विभागों की गहन समीक्षा

बैठक में पीएम सूर्यघर योजना, आईसीडीएस, एनआरएलएम, जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, विभिन्न विभागों की छात्रवृत्ति योजनाएं, मुख्यमंत्री युवा कल्याण योजना और नई सड़कों के निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से अद्यतन प्रगति रिपोर्ट तलब कर जमीनी हकीकत का आकलन किया।

पीएम सूर्यघर योजना पर नाराजगी

पीएम सूर्यघर योजना के तहत जनपद को मिले 1600 के लक्ष्य के सापेक्ष बेहद कम प्रगति पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि जनवरी माह में 500 और फरवरी माह में 500 लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जाए। साथ ही योजना के प्रचार-प्रसार और लाभार्थियों की पहचान के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर विशेष अभियान चलाने को कहा।

Maharajganj Advocate Attack: जमीनी विवाद में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, रॉड से पीटकर किया लहूलुहान

फैमिली आईडी और छात्रवृत्ति योजनाओं पर सख्ती

फैमिली आईडी की समीक्षा के दौरान विकासखंडवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बीते 15 दिनों से शून्य प्रगति वाले चार खंड विकास अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि यदि अगले शुक्रवार की समीक्षा बैठक तक लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो शो-कॉज नोटिस जारी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आईसीडीएस, एनआरएलएम और जल जीवन मिशन जैसी योजनाएं सीधे आमजन से जुड़ी हैं, इनमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सड़कों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर

नई सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप और तय समयसीमा में पूरे किए जाएं।

युवाओं के रोजगार पर फोकस

मुख्यमंत्री युवा कल्याण योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सक्रिय प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र युवाओं तक हर हाल में पहुंचे।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग सुधारना सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही, उदासीनता या गलत रिपोर्टिंग स्वीकार नहीं की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Fatehpur News: जिले में चोरों का आतंक, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी चोरी

बैठक में अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, उप कृषि निदेशक, डीपीआरओ सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी और खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Kushinagar

Published : 
  • 16 January 2026, 6:37 PM IST

Advertisement
Advertisement