हिंदी
फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरी की घटना सामने आई है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लगातार हो रही चोरियों के बावजूद अब तक किसी मामले का खुलासा नहीं हो सका है।
थाना क्षेत्र में ही एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरी करता चोर कैमरे में कैद
Fatehpur: जनपद फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब पुलिस चौकी से महज पांच मीटर की दूरी पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला अर्नव इंटरप्राइजेज नामक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का है, जहां अज्ञात चोरों ने दुकान से मिक्सी चोरी कर ली। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार अर्नव इंटरप्राइजेज में देर रात अज्ञात चोर दाखिल हुए और बड़ी ही सफाई से दुकान में रखी मिक्सी चुरा ले गए। चोरी के दौरान चोरों को किसी का कोई डर नजर नहीं आया। सीसीटीवी फुटेज में चोर आराम से दुकान के अंदर घुसते और सामान लेकर निकलते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर चोरी हुई, वह पुलिस चौकी से मात्र पांच मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। इससे पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बीते कुछ महीनों के दौरान लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि चोरी की बढ़ती घटनाओं से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दुकानदारों में दहशत का माहौल है और कई लोग रात में दुकान बंद करने को लेकर चिंतित हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार थाना क्षेत्र में अब तक लगभग एक दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। बीएसएफ जवान के घर, आटा चक्की, कोरसम सहित कई स्थानों पर हुई चोरियों में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।
अज्ञात चोर का चोरी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब सबूत सीसीटीवी में मौजूद है, तब भी कार्रवाई न होना समझ से परे है।
लगातार चोरियों और खुलासे में नाकामी के चलते कल्याणपुर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करे और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करे।
हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए लोगों का भरोसा पुलिस से उठता नजर आ रहा है।
फिलहाल अर्नव इंटरप्राइजेज में हुई चोरी की घटना ने पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इस मामले का खुलासा कर पाती है और चोरों पर लगाम लगती है या नहीं।