फतेहपुर में लगातार चोरियां, वायरल वीडियो और खामोश पुलिस- क्या है पूरा सच?

फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरी की घटना सामने आई है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लगातार हो रही चोरियों के बावजूद अब तक किसी मामले का खुलासा नहीं हो सका है।

Updated : 22 January 2026, 11:58 AM IST
google-preferred

Fatehpur: जनपद फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब पुलिस चौकी से महज पांच मीटर की दूरी पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला अर्नव इंटरप्राइजेज नामक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का है, जहां अज्ञात चोरों ने दुकान से मिक्सी चोरी कर ली। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात

जानकारी के अनुसार अर्नव इंटरप्राइजेज में देर रात अज्ञात चोर दाखिल हुए और बड़ी ही सफाई से दुकान में रखी मिक्सी चुरा ले गए। चोरी के दौरान चोरों को किसी का कोई डर नजर नहीं आया। सीसीटीवी फुटेज में चोर आराम से दुकान के अंदर घुसते और सामान लेकर निकलते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Fatehpur News: हरदासपुर गांव में धर्म परिवर्तन की कोशिश नाकाम, पुलिस ने दो वांछित आरोपी पकड़े; जानें क्या है मामला ?

चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर चोरी हुई, वह पुलिस चौकी से मात्र पांच मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। इससे पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में दहशत

कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बीते कुछ महीनों के दौरान लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि चोरी की बढ़ती घटनाओं से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दुकानदारों में दहशत का माहौल है और कई लोग रात में दुकान बंद करने को लेकर चिंतित हैं।

एक दर्जन से अधिक चोरियों का अब तक नहीं हुआ खुलासा

स्थानीय लोगों के अनुसार थाना क्षेत्र में अब तक लगभग एक दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। बीएसएफ जवान के घर, आटा चक्की, कोरसम सहित कई स्थानों पर हुई चोरियों में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।

वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय

अज्ञात चोर का चोरी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब सबूत सीसीटीवी में मौजूद है, तब भी कार्रवाई न होना समझ से परे है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

लगातार चोरियों और खुलासे में नाकामी के चलते कल्याणपुर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करे और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करे।

Fatehpur News: रिश्वतखोर लेखपाल पर मेहरबान प्रशासन? सस्पेंशन के बाद उसी गाँव में दोबारा तैनाती पर उठे सवाल

क्या कहती है पुलिस

हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए लोगों का भरोसा पुलिस से उठता नजर आ रहा है।

फिलहाल अर्नव इंटरप्राइजेज में हुई चोरी की घटना ने पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इस मामले का खुलासा कर पाती है और चोरों पर लगाम लगती है या नहीं।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 22 January 2026, 11:58 AM IST

Advertisement
Advertisement