Fatehpur News: युवती संदिग्ध हालात में मिला शव, परिजनों ने युवक पर हत्या का लगाया आरोप

फतेहपुर जिले में एक 19 वर्षीय युवती का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वती की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीणों में भी घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक 19 वर्षीय युवती का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब मोहल्ला स्थित एक किराए के मकान की है। यहां रहने वाली श्वेता देवी, पुत्री गयापाल (निवासी रतन तारा, थाना गाजीपुर) का शव देर रात कमरे में फंदे से लटका मिला। शव की जानकारी मोनू नामक युवक ने पुलिस को दी थी।

Fatehpur News: नशा मुक्त समाज की दिशा में बड़ा कदम, फतेहपुर में आयोजित अनोखी रैली

पिता ने लगाये आरोप

मृतका के पिता गयापाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि रात करीब 10 बजे मोनू ने फोन कर कहा कि श्वेता ने आत्महत्या कर ली है। पिता का आरोप है कि मोनू, उसकी पत्नी और उसके साले ने मिलकर श्वेता की हत्या की है। श्वेता की बहन रीता ने बताया कि 2020 में श्वेता 10वीं में फेल हो गई थी।

इसके बाद, मोनू ने उसके लिए बकन्धा मोड़ के पास कॉस्मेटिक की दुकान खुलवाई थी और अक्सर दुकान पर मिलने जाता था। परिवार की नाराजगी के बाद मोनू श्वेता को अपने साथ पक्का तालाब के मकान में रखने लगा।

फतेहपुर में ओवरलोड वाहनों पर एक्शन, 88 वाहनों से वसूला 3 लाख से अधिक का जुर्माना

जान से मारने की धमकी

रीता का दावा है कि मोनू की पत्नी श्वेता को जान से मारने की धमकी देती थी, और इसी तनाव के बीच मोनू ने देर रात उसकी मौत की सूचना दी। कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि युवती का शव फंदे पर लटका मिला है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मृत्यु के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

युवती की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीणों में भी घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 17 November 2025, 6:22 PM IST

Advertisement
Advertisement