Fatehpur News: नशा मुक्त समाज की दिशा में बड़ा कदम, फतेहपुर में आयोजित अनोखी रैली

 जिले के बहुआ कस्बे में गुरुवार को बजरंग दल की ओर से ‘संस्कार सप्ताह’ के अंतर्गत ‘रन फॉर हेल्थ’ रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, संगठन के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Fatehpur: जिले के बहुआ कस्बे में गुरुवार को बजरंग दल की ओर से ‘संस्कार सप्ताह’ के अंतर्गत ‘रन फॉर हेल्थ’ रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, संगठन के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

नशा मुक्ति और स्वास्थ्य जागरूकता

रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना था। कस्बे की सड़कों पर चल रही रैली में बच्चों और कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर लोगों को नशे के हानिकारक प्रभावों के प्रति सतर्क किया। लोगों को संदेश दिया गया कि नशे की लत से व्यक्तिगत जीवन और समाज दोनों पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।

Fatehpur Alert: फतेहपुर में दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई सतर्कता

धर्मेंद्र सिंह का संदेश

जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने कहा, “रन फॉर हेल्थ रैली युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास है। आज की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है। समाज को इस दिशा में सजग रहना होगा।” उन्होंने जिला प्रशासन से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि अवैध नशे की बिक्री पर रोक लग सके।

संगठन और नागरिकों की भागीदारी

रैली में नगर पंचायत बहुआ के सभासद अरुण कुमार गुप्ता, सह संयोजक विष्णु, अनिल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बजरंग दल ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वयं नशा त्यागें और अपने परिवार व समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग दें। संगठन के कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि वे नशे के अवैध कारोबारियों की पहचान कर पुलिस को सूचित करेंगे।

Fatehpur Alert: फतेहपुर में दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई सतर्कता

स्वास्थ्य और समाज सुधार की दिशा में कदम

बजरंग दल की इस रैली ने न केवल युवाओं को जागरूक किया, बल्कि समाज में नशा मुक्ति और स्वस्थ जीवन की अहमियत को भी उजागर किया। रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि नशे के दुष्प्रभावों से बचना और समाज को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 13 November 2025, 8:43 PM IST