Fatehpur: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम; चालक फरार

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-डलमऊ मार्ग पर रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय फूलचंद मौर्य की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार फूलचंद को जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

Fatehpur: जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैहुसैनगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात हुए एक भीषण हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लींरायबरेली-डलमऊ मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना कैथपुरवा गांव के पास रात करीब 8:10 बजे की हैमृतक की पहचान फूलचंद मौर्य (45 वर्ष), निवासी कैथपुरवा के रूप में हुई हैजानकारी के अनुसार, फूलचंद मौर्य रोज की तरह अपने काम से लौटकर साइकिल से घर जा रहे थेइसी दौरान पीछे सेरहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दीटक्कर इतनी जोरदार थी कि फूलचंद साइकिल समेत सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई

ट्रक चालक घटना के बाद फरार

दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गयाहादसे को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गईराहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दीमौके पर पहुंची हुसैनगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को थाने में खड़ा करा दिया

देवरिया में बढ़ता आवारा कुत्तों का आतंक: सड़क पर निकलना हुआ खतरनाक, अलर्ट मोड में प्रशासन

खेती-किसानी कर चला रहे थे घर

मृतक फूलचंद मौर्य मेहनतकश व्यक्ति थेवे खेती-किसानी के साथ-साथ साउंड सर्विस का काम करते थेपरिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे, सोनू (25), मोनू (23) और रिंकू (21) हैंपिता की मौत की खबर सुनते ही तीनों बेटों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गयापूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई

मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और फरार ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएग्रामीणों का कहना है कि रायबरेली-डलमऊ मार्ग पर ट्रकों की तेज रफ्तार से आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा

रामनगर में ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई: कई मेडिकल स्टोर बंद, लाइसेंस निलंबन की चेतावनी

हुसैनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 10 November 2025, 5:31 PM IST