Fatehpur News: नवविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, छह महीने पहले हुई थी शादी

फतेहपुर के बकेवर कस्बे में सुबह एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 26 वर्षीय सृष्टि के रूप में हुई है। उसकी शादी 26 जनवरी 2025 को कानपुर के नौबस्ता स्थित उमरी सामाधि पुलिया में ओमहरि पांडेय से हुई थी। बताया जा रहा है कि सृष्टि का पति पटना में काम करता है और घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं था।

Fatehpur: फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील के बकेवर कस्बे में शनिवार सुबह एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मृतका के मायके व ससुराल पक्ष में कोहराम मच गया।

मृतका की पहचान 26 वर्षीय सृष्टि के रूप में हुई है। उसकी शादी 26 जनवरी 2025 को कानपुर के नौबस्ता स्थित उमरी सामाधि पुलिया में ओमहरि पांडेय से हुई थी। बताया जा रहा है कि सृष्टि का पति पटना में काम करता है और घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं था।

सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। सूचना पर पुलिस और मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसे तोड़ा गया तो सृष्टि का शव फंदे से लटकता मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता धर्मेंद्र और मां बीना बेटी की ससुराल पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी सुमित देव पांडे ने बताया कि फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location :