

फतेहपुर जिले के जहानाबाद के सीएचसी परिसर में जन औषधि केंद्र का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
विधायक ने किया जन औषधि केंद्र का उद्घाटन,
Fatehpur: फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में मंगलवार को जन औषधि केंद्र का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक, ब्लॉक प्रमुख व मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। इस दौरान जन औषधि केंद्र की उपयोगिता और इसकी आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को समर्पित एक ऐतिहासिक पहल है। इस योजना के अंतर्गत महंगी दवाओं का सस्ता विकल्प जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे आमजन की जेब पर भार नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दवाओं की कीमतें बाजार की तुलना में यहां काफी कम होंगी और इससे स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ और सस्ती बनेंगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जन औषधि केंद्र का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाना और गरीबों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में न रहे। इस केंद्र के माध्यम से दवाएं 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी, जिससे लोगों को बाहर से महंगी दवाएं खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
ब्लॉक प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि यह केंद्र स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस पहल से न सिर्फ लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध दवाओं की सूची देखी और व्यवस्थाओं की सराहना की। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि यह कदम वाकई जनहित में है।