Fatehpur: जहानाबाद में पाकिस्तान का पुतला दहन, ऑपरेशन सिंदूर को समर्थन

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में शनिवार को जहानाबाद कस्बे में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में  जहानाबाद कस्बे में फाउंडेशन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पहलगाम आतंकी घटना पर रोष व्यक्त किया। साथ ही कस्बे में पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने बिन्दकी नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारकार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को फाउंडेशन नमन करता है। वहीं भारत सरकार द्वारा सेना के आधारभूत ढांचे को विगत 10 वर्षों में सुदृढ किया हैं उसके वजह से पाकिस्तान के द्वारा जो दुस्साहस किया जा रहा है। उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा हैं।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामभक्त वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान को समस्त पूर्व के समझौतों को समाप्त करते हुए कंगाल पाकिस्तान को उसका उत्तर बताने की आवश्यकता है। वहीं उसके 4 टुकड़े कर कर आतंकबाद को समूल नष्ट किया जा सकता हैं।

आचार्य कमलेश योगी ने कहा कि आतंकवाद को जल से उखाड़ फेंका जाएगा पीओके में आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से खत्म करना है। आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिएसेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की साथ ही भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता और साहस 56 इंच के सीना की तारीफ करते हुए पूरा देश उनके साथ एकजुट है।

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश कुमार आचार्य कमलेश योगी संतोष गुप्ता मंडल अध्यक्ष, रामभक्त वर्मा महेश चौरसिया शिंपू शिवहरे, डॉ ओम प्रकाश पाल, देवती निषाद, सुमन वर्मा महिला मोर्चा अध्यक्ष, मालती वर्मा, बुधराज धाकड़ी, बाबा रामसनेही, कौशल किशोर मिश्रा, दिलीप सिंह, महेंद्र सिंह, हर्ष शुभम,अनस, राजू वर्मा, गोरे लाल प्रजापति प्रधान, बीरेंद्र सिंह इत्यादि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तानी गोलाबारी के विरोध में पूरे देश में रोष व्याप्त है। पूर देश में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।
देश में सभी जगह नरसंहार में मारे गए निर्दोष हिंदुओं की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारी ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के जोरदार नारे लगाए। उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय सेना इसका उचित प्रतिशोध लेगी। प्रदर्शन के अंत में हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Location : 

Published :