फतेहपुर चोरी कांड: बंद मकान से लाखों की चोरी, जानें कैसे चोरों ने दिया वारदात को अंजाम?

फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के घोसी गांव में बंद मकान से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 January 2026, 10:59 AM IST
google-preferred

Fatehpur News: फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार चिंता बढ़ा रही हैं। ताजा मामला घोसी गांव का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।

पीड़ित अंकित सिंह पुत्र स्वर्गीय राम मिलन सिंह ने इस संबंध में धाता थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, अंकित सिंह की पत्नी साधना सिंह प्रतापगढ़ के कुंडा में लेख सहायक के पद पर कार्यरत हैं। पारिवारिक कारणों और मां के इलाज के सिलसिले में पूरा परिवार घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने इस सूने मकान को अपना निशाना बना लिया।

दरवाजा और अलमारी तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

अंकित सिंह ने बताया कि चोरों ने पहले घर का मुख्य दरवाजा तोड़ा और फिर अंदर घुसकर अलमारी व संदूक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद उनकी पत्नी, मां और बहन के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए। चोरी हुए गहनों में करीब 360 ग्राम सोना और लगभग 4 किलो 700 ग्राम चांदी शामिल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी की कुल कीमत लाखों रुपये में है।

Land Mafia in Fatehpur: फतेहपुर में पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा, पीड़ित ने DM से लगाई इंसाफ की गुहार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने शाम करीब 6 बजे धाता थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाने का काम किया। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

पहले भी हो चुकी है इसी गांव में चोरी

यह कोई पहली घटना नहीं है। इसी घोसी गांव में 28 दिसंबर की रात को सार्थक शर्मा के बंद घर से भी चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी की थी। उस मामले में भी पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था और फोरेंसिक टीम ने जांच की थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और वे पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

SIR-2026 की पहली ड्राफ्ट लिस्ट में बड़ा खुलासा: फतेहपुर में 3.15 लाख नाम कटे, हर छठा मतदाता सूची से बाहर

क्या बोले थाना प्रभारी

धाता थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में है। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। लगातार हो रही वारदातों ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती बन गई है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर लोगों का भरोसा बहाल किया जाए।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 11 January 2026, 10:59 AM IST

Advertisement
Advertisement