

फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के दौलतियापुर गांव में बार-बालाओं के डांस कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हो गया।
Oplus_16908288
फतेहपुर: जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के दौलतियापुर गांव में रविवार की रात एक बार-बालाओं के डांस कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि यह डांस नौटंकी कार्यक्रम के नाम पर बिना प्रशासनिक अनुमति के आयोजित किया गया था। जैसे ही बार-बालाओं का डांस शुरू हुआ, कुछ युवक मंच पर चढ़कर नोट उड़ाने लगे। मंच पर चढ़ने और पैसे लुटाने की होड़ के बीच विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।
डाइमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना में गांव के ही अरुण कुमार नामक युवक घायल हो गया। उसकी मौसी ननकी देवी ने बताया कि अरुण सिर्फ डांस देखने गया था। इस दौरान जीतू उर्फ छोटईया पुत्र पितना पासवान से उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि जीतू ने अरुण को छाती में घूंसा मारकर गिरा दिया और जमीन पर लात-घूंसे बरसाते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अरुण को गर्दन और शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं। इसी बीच उसका मोबाइल फोन (Realme 10 Pro Plus) भी गायब हो गया।
ननकी देवी ने आगे बताया कि जब वह अपने भांजे को बचाने पहुंचीं तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौज की और मारपीट की। महिला ने पूरे मामले की तहरीर थाने में दी है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
डाइमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरी मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लोग बार-बालाओं पर नोट उड़ाते, मंच पर चढ़कर डांस करते और बाद में एक-दूसरे से उलझते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
थाना ललौली प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित किया गया था, तो आयोजकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बिना प्रशासनिक अनुमति के आयोजित किया गया यह कार्यक्रम क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा हैं। ना होता कार्यक्रम ना ही होता मारपीट और बवाल।