फतेहपुर: सेंट मैरी स्कूल में लगा रक्तदान जागरूकता शिविर, ‘सर्व फॉर ह्यूमैनिटी’ की पहल

समाज सेवा में अग्रणी संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा शुक्रवार को सेंट मैरी स्कूल फतेहपुर में रक्तदान जागरूकता व रक्तसमूह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: समाज सेवा में अग्रणी संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा शुक्रवार को सेंट मैरी स्कूल फतेहपुर में रक्तदान जागरूकता व रक्तसमूह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विश्व थैलेसीमिया माह के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें 30 से अधिक लोगों ने भाग लेकर पंजीकरण कराया और रक्तदान के प्रति जागरूकता प्राप्त की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल परिसर में सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से हुई। जिला चिकित्सालय रक्त केंद्र की परामर्शदाता दीपाली वर्मा ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि "रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।" उन्होंने थैलेसीमिया के प्रति भी लोगों को जागरूक किया और बताया कि समय-समय पर रक्तदान ही इस बीमारी से ग्रस्त बच्चों के लिए जीवन रेखा है।

रक्त केंद्र के लैब टेक्नीशियन संतोष ने सभी प्रतिभागियों का रक्त समूह परीक्षण किया और उन्हें उनके रक्त समूह की जानकारी दी गई। इससे लोगों में रक्तदान को लेकर विश्वास और जागरूकता दोनों में वृद्धि देखने को मिली।

इस अवसर पर सेंट मैरी स्कूल की ओर से फादर प्रफुल, अरोकिया, राहुल मिश्रा, मोहम्मद फैसल और मोहम्मद कासिम ने कार्यक्रम में सहभागिता की और स्कूली बच्चों तथा शिक्षकों को जागरूक किया।

‘सर्व फॉर ह्यूमैनिटी’ संस्था से गुरमीत सिंह और गौरव पाल ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभालीं और प्रतिभागियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। जिला अस्पताल से आए नरेंद्र सिंह ने भी शिविर में सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करना और थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराना था। आयोजकों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता शिविर जिले में आयोजित किए जाते रहेंगे।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 9 May 2025, 7:36 PM IST