Fatehpur Accident: फतेहपुर में स्कूल वैन हादसे का शिकार, चार बच्चे घायल; चालक फरार

फतेहपुर जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हादसे में चार बच्चे घायल हो गए। घायलों की पहचान अभय सिंह, कमल, कार्तिक और कृषिक के रूप में हुई है। सभी बच्चे हसनपुर गांव के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को लोधीगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Fatehpur: फतेहपुर जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रेडिएंट पब्लिक स्कूल की वैन (UP77 AN 5635) हसनपुर गांव के पास बेती सादात मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी एर्टिगा कार से टकराकर पलट गई। वैन में 15 बच्चे सवार थे।

हादसे में चार बच्चे घायल हो गए। घायलों की पहचान अभय सिंह, कमल, कार्तिक और कृषिक के रूप में हुई है। सभी बच्चे हसनपुर गांव के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को लोधीगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों के मुताबिक वैन चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर हसवा चौकी प्रभारी राजेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और राहत-बचाव कार्य कराया।

थरियांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। हादसे से बच्चों के परिजनों में दहशत और गुस्से का माहौल है।

Location :