Fatehpur: प्रेमिका के भाई की पिटाई से आहत युवक ने की खुदकुशी, एक आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के परिजनों द्वारा की गई पिटाई से आहत होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली।

फतेहपुरः जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के परिजनों द्वारा की गई पिटाई से आहत होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमिका के एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, गांव के निवासी नूरहसन (16) का पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों विवाह करने की योजना बना रहे थे। इस बात की जानकारी होने पर तीन मई की रात को युवती के भाई ने नूरहसन के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की।

इस घटना से आहत होकर नूरहसन ने अगले दिन, यानी चार मई को फकीर शाह बाबा के मजार के अंदर नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

आसिफ रजा गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रेमिका के भाई आसिफ रजा को गिरफ्तार कर लिया।

अन्य धाराओं में मामला दर्ज

नूरहसन के पिता ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने युवती के भाई आसिफ रजा, कासिम और हसीब के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था।

मामले की गहनता से जांच

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार,थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है और प्रेम प्रसंग के चलते हुई इस दुखद घटना पर लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 10 May 2025, 10:01 PM IST

Advertisement
Advertisement