खाद की भारी किल्लत और कालाबाजारी पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन, सहकारी समिति पर लगाया गंभीर आरोप

मैनपुरी के किशनी क्षेत्र के ऊँचा इस्लामाबाद में किसानों ने खाद की कालाबाजारी और आपूर्ति की कमी को लेकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि बीपैक्स के सचिव और अध्यक्ष की मिलीभगत से खाद बाहर भेजी जा रही है, जबकि जरूरतमंद किसानों को खाद नहीं मिल रही।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 28 December 2025, 3:05 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जनपद के किसानों ने खाद की भारी किल्लत और कालाबाजारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया है कि बीपैक्स ऊँचा इस्लामाबाद में खुलेआम खाद की कालाबाजारी हो रही है, जिससे उन्हें समय पर खाद नहीं मिल रही और इस दौरान बाहर से खाद को ट्रैक्टरों में भरकर ले जाया जा रहा है। यह मामला प्रशासन और किसानों के बीच एक गंभीर विवाद का रूप ले चुका है, और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

खाद की भारी किल्लत और कालाबाजारी का आरोप

किसानों का आरोप है कि बीपैक्स के सचिव और अध्यक्ष की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी हो रही है। उनका कहना है कि आवश्यक खाद की आपूर्ति किसानों को न देकर ट्रैक्टरों में भरकर बाहर भेजी जा रही है, जिसके कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि रबी की फसल के मौसम में खाद की बहुत ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन बीपैक्स पर खाद मिलने के बावजूद वे खाली हाथ लौट रहे हैं। दूसरी ओर, ट्रैक्टरों के जरिए बड़ी मात्रा में खाद की आपूर्ति की जा रही है, जिससे किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

आंखों में धूल झोंक रहा प्रशासन

किसानों का कहना है कि यह भ्रष्टाचार काफी समय से चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उनका आरोप है कि अधिकारियों ने आंख मूंद रखी है और इस मामले पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं। किसानों ने इस प्रदर्शन के जरिए प्रशासन से मांग की है कि तत्काल खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए और इस मामले में दोषी बीपैक्स सचिव और अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मैनपुरी में सड़क विवाद: पीड़ित ने प्रशासन पर कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाया, डीएम कार्यालय में की शिकायत

फसल के लिए जरूरी खाद की कमी

किसानों के अनुसार, रबी फसल के लिए खाद बेहद महत्वपूर्ण है और अगर समय पर खाद नहीं मिल पाई तो उनकी पूरी फसल पर असर पड़ सकता है। वे यह भी कहते हैं कि खाद के लिए कई बार बीपैक्स का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन हर बार खाली हाथ लौटने को मजबूर होते हैं। वहीं, कालाबाजारी करने वाले लोगों को आसानी से खाद मिल रही है। किसानों का आरोप है कि यह व्यवस्था बहुत समय से चल रही है, और अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

गांव में बढ़ रही है असंतोष की लहर

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। किसानों का कहना है कि वे अब और चुप नहीं रहेंगे और किसी भी कीमत पर खाद की कालाबाजारी को रोकने का दबाव बनाएंगे। उनका कहना है कि यदि प्रशासन समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता तो वे आगे और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

मैनपुरी में ट्रक चालक ने उठाया खौफनाक कदम, जांच में जुटी पुलिस; पढ़ें पूरी खबर

प्रशासन की चुप्पी, किसान परेशान

प्रदर्शन के बाद अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाएगा। खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो उनका विरोध और तेज हो सकता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर किस तरह का रुख अपनाता है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 28 December 2025, 3:05 PM IST